कुजू कोलियरी में डेढ़ वर्ष पूर्व लगी आग धधकी, दहशत
कुजू: सीसीएल कुजू क्षेत्र की कुजू कोलियरी स्थित बंद केओसीपी खदान में करीब डेढ़ वर्ष पूर्व लगी आग फिर धधक उठी है. आग लगने से आस-पास के ग्रामीणों में दहशत है. खदान के मुहाने से आग की लपटें निकल रही हैं. आग लगने की सूचना पाकर कुजू कोलियरी परियोजना प्रबंधन, कर्मचारी व मजदूर मुहाने पर […]
कुजू: सीसीएल कुजू क्षेत्र की कुजू कोलियरी स्थित बंद केओसीपी खदान में करीब डेढ़ वर्ष पूर्व लगी आग फिर धधक उठी है. आग लगने से आस-पास के ग्रामीणों में दहशत है. खदान के मुहाने से आग की लपटें निकल रही हैं. आग लगने की सूचना पाकर कुजू कोलियरी परियोजना प्रबंधन, कर्मचारी व मजदूर मुहाने पर लोहे का चादर देकर, बोरे में भर कर मिट्टी-पत्थर आैर पानी डाल रहे हैं.
आग पर काबू पाने के लिए प्रबंधन कोशिश कर रहा है. आग बुझाने में प्रभारी पीओ एके सिंह, तेजनाथ महतो, बबलू कुमार सहित कई कोयला कर्मी लगे हुए हैं. गाैरतलब हो कि 18 जनवरी 2016 की देर रात उक्त स्थल पर आग लग गयी थी.
इसके कारण सीसीएल को काफी नुकसान हुआ था. वर्ष 2009 में रांची से पटना जानेवाले एनएच 33 पर लोहागेट के समीप लगी आग अंदर ही अंदर खदान में फैल गयी है. यह आग समय-समय पर बाहर निकलते रहती है.