डीसी व एसपी के निर्देश पर स्थल का किया निरीक्षण, आज से शुरू होगा आग बुझाने का काम

कुजू: सीसीएल कुजू क्षेत्र की कुजू कोलियरी स्थित बंद केओसीपी खदान में लगी आग पर दूसरे दिन रविवार को प्रबंधन ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. घटना को लेकर रामगढ़ डीसी व एसपी के निर्देश पर मांडू बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, कुजू ओपी प्रभारी रामेश्वर भगत व सीसीएल क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी जेवाइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2017 1:03 PM

कुजू: सीसीएल कुजू क्षेत्र की कुजू कोलियरी स्थित बंद केओसीपी खदान में लगी आग पर दूसरे दिन रविवार को प्रबंधन ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. घटना को लेकर रामगढ़ डीसी व एसपी के निर्देश पर मांडू बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, कुजू ओपी प्रभारी रामेश्वर भगत व सीसीएल क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी जेवाइ कामड़े ने खदान का निरीक्षण किया.

अधिकारियों ने खदान के मुहाने से आग की निकल रही लपटों को देख कर प्रबंधन से इसकी जानकारी ली. सीसीएल प्रबंधन द्वारा अवकाश होने का हवाला देकर आग बुझाने की प्रकिया सोमवार से शुरू करने की बात कही. मौके पर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने सीसीएल के अधिकारियों को अंचल आने की बात कही. अधिकारियों ने कहा कि आग लगने की जानकारी डीसी को दी जायेगी. ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व उक्त स्थल पर अचानक आग लग गयी थी. इसके कारण सीसीएल को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया, तो कभी भी स्थिति भयावह हो सकती है.

एनओसी नहीं मिलने के कारण पूरी तरह आग पर नहीं पाया जा सका काबू: बंदी केओसीपी खदान में लगी आग की भूमि वन विभाग में पड़ने के कारण सीसीएल प्रबंधन पूरी तरह आग पर काबू नहीं पा सका है. सीसीएल प्रबंधन ने उक्त भूमि के एनओसी के लिए वन विभाग को कई बार आवेदन दिया है. अभी तक उसे एनओसी नहीं मिला है.

Next Article

Exit mobile version