11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 को सीएम करेंगे टूरिज्म सेंटर निर्माण का शिलान्यास

पतरातू. पीटीपीएस डैम परिसर में 11 नवंबर को सीएम रघुवर दास के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वरीय अधिकारियों का दल मंगलवार को पीटीपीएस डैम पहुंचा. टीम में झारखंड भवन निर्माण के एमडी सुनील कुमार, पर्यटन विभाग के उपसचिव आनंद शर्मा, जेएसबीसीसीएल के इडी अरविंद सिंह मौजूद थे. टीम में कार्यक्रम को […]

पतरातू. पीटीपीएस डैम परिसर में 11 नवंबर को सीएम रघुवर दास के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वरीय अधिकारियों का दल मंगलवार को पीटीपीएस डैम पहुंचा. टीम में झारखंड भवन निर्माण के एमडी सुनील कुमार, पर्यटन विभाग के उपसचिव आनंद शर्मा, जेएसबीसीसीएल के इडी अरविंद सिंह मौजूद थे. टीम में कार्यक्रम को लेकर डैम परिसर में बन रहे मंच, ग्रामीणों के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग का निरीक्षण किया. इसके बाद बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की.

अधिकारियों ने बताया कि पीटीपीएस डैम परिसर में बनने वाले 68 करोड़ की लागत से बनने वाले टूरिज्म सेंटर निर्माण का शिलान्यास 11 नवंबर को सीएम रघुवर दास द्वारा किया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है. उक्त प्रोजेक्ट को वर्ष 2018 तक पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है. 20 एकड़ 80 डिसमिल जमीन पर पर्यटन प्रोजेक्ट बनेगा. जियाडा को 298 एकड़ जमीन, इस्कॉन को नौ एकड़ व नवोदय विद्यालय के लिए 20 एकड़ जमीन का आवंटन किया गया है. फिल्म सीटी निर्माण के लिए जमीन भी देखी गयी है.

झारखंड बिल्डिंग डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा पूरा कार्यक्रम किया जा रहा है. डिसप्ले के माध्यम से आनेवाले समय में डैम के स्वरूप को दिखाया जायेगा. सीएम के कार्यक्रम में 15 सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. मौके पर पतरातू बीडीओ शीलवंत कुमार भट्ट उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें