रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचे फिल्म अभिनेता कबीर बेदी, कहा 13 राज्यों में सेवा दे रही है साइट सेवर संस्था

रामगढ़: फिल्म अभिनेता सह साइट सेवर के ब्रांड एंबेसडर कबीर बेदी मंगलवार को सदर अस्पताल रामगढ़ पहुंचे. कबीर बेदी जिस संस्था के ब्रांड एंबेसडर हैं, उस संस्था ने सदर अस्पताल, रामगढ़ के आइ डिपार्टमेंट को ऑपरेशन से संबंधित सभी उपकरण उपलब्ध कराया है. संस्था के ब्रांड एंबेसडर कबीर बेदी सदर अस्पताल के आइ ओपीडी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 11:09 AM
रामगढ़: फिल्म अभिनेता सह साइट सेवर के ब्रांड एंबेसडर कबीर बेदी मंगलवार को सदर अस्पताल रामगढ़ पहुंचे. कबीर बेदी जिस संस्था के ब्रांड एंबेसडर हैं, उस संस्था ने सदर अस्पताल, रामगढ़ के आइ डिपार्टमेंट को ऑपरेशन से संबंधित सभी उपकरण उपलब्ध कराया है. संस्था के ब्रांड एंबेसडर कबीर बेदी सदर अस्पताल के आइ ओपीडी व ओटी कक्ष का निरीक्षण किया.

इसके बाद प्रसव कक्ष की सुविधा का भी अवलोकन किया. सदर अस्पताल में कबीर बेदी ने लगभग आधे घंटे तक समय बिताया. उन्होंने डीएस डॉ अवधेश कुमार सिन्हा से आंख से संबंधित मरीजों को दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली. पत्रकारों से कहा कि उनकी संस्था साइट सेवर देश के 13 राज्यों में आंखों के लिए सेवा दे रही है. पांच लाख लोगों की आंखों का इलाज किया गया है. साइट सेवर लोगों को रोशनी देने का काम करती है. जब हम पांच मिनट के लिए आंख बंद कर लेते हैं, तो अंधेरा छा जाता है. जीवन मुश्किल लगने लगता है.

उन्होंने सदर अस्पताल में साइट सेवर संस्था की सेवाओं पर संतोष जताया. मौके पर साइट सेवर संस्था के सीइओ आरएन मोहंती, एरिया डायरेक्टर सुदिप्तो, कार्यक्रम प्रभारी झारखंड जितेंद्र कुमार, डीआरसीएचओ डॉ अशोक कुमार पाठक, डॉ केएन प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक अतेंद्र उपाध्याय, डीपीएम डीवी श्रीवास्तव, प्रधान सहायक नरेश राम मौजूद थे. साइट सेवर संस्था राज्य में कृषि ग्राम विकास केंद्र, रूक्का के साथ मिल कर आंखों के मरीजों के लिए काम कर रही है.
मरीजों से कहा मुझे पहचानते हैं…
फिल्म अभिनेता सह साइट सेवर संस्था के ब्रांड एंबेसडर कबीर बेदी जब सदर अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे, तो अस्पताल के एक मरीज से उन्होंने पूछा, क्या आप हमें पहचानते हैं. इस पर उस मरीज ने कुछ जवाब नहीं दे पाया. उनके साथ संस्था के वरीय अधिकारियों ने मरीज को बताया कि ये फिल्म अभिनेता कबीर बेदी हैं. बाद में जब सदर अस्पताल में मौजूद मरीज व लोगों को फिल्म अभिनेता के बारे में जानकारी मिली, तो कबीर बेदी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी.

Next Article

Exit mobile version