शराबबंदी को लेकर 17 को कुजू में मार्च
रामगढ़: रांची रोड स्थित आजसू पार्टी मांडू विधानसभा कार्यालय में सोमवार को मांडू प्रखंड महिला समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता महिला जिलाध्यक्ष चंद्रमणी देवी व संचालन प्रखंड अध्यक्ष संगीता कुमारी ने किया. मुख्य रूप में मांडू विधानसभा प्रभारी सह 20सूत्री उपाध्यक्ष निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो, पार्टी मांडू प्रखंड अध्यक्ष सह जिप सदस्य […]
बैठक में मुख्य रूप से पार्टी की केंद्रीय कमेटी के द्वारा प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी को लेकर लिये गये निर्णय को लेकर पार्टी कार्यक्रम की चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि 17 नबंवर को मांडू प्रखंड महिला समिति के द्वारा कुजू ट्रांसपोर्टनगर तक शराब बंदी को लेकर मार्च निकाला जायेगा. इससे पूर्व प्रखंड की तमाम महिलाएं कुजू पब्लिक हाई स्कूल में एकत्रित होंगी.
जहां से शराब बंदी को लेकर मार्च करते हुए ट्रांसपोर्टनगर पहुंचेगी. इस दौरान सांकेतिक रूप से शराब दुकान को बंद कराया जायेगा. ताकि आम लोगों तक शराबबदी के संदेश को पहुंचाया जा सके. बैठक में हेमनी देवी, राधा देवी, लीलावती देवी, कलावती देवी, जिप सदस्य सरिता देवी, डॉली देवी, नीतू देवी, पारो देवी, रेखा देवी, मातो देवी, चंपा देवी, राजा खान, विकास कुमार, भैरव महतो, विजय यादव आदि लोग मौजूद थे.