शिक्षा को लेकर गंभीर है केंद्र व राज्य सरकार : जयंत सिन्हा
कुजू: केंद्र व राज्य सरकार रोजगारोन्मुख शिक्षा की व्यवस्था कर रही है. इससे लोग शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं. उक्त बातें केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री सह हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने कही. श्री सिन्हा सोमवार को सारूबेड़ा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में छह कमरों के शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. […]
कुजू: केंद्र व राज्य सरकार रोजगारोन्मुख शिक्षा की व्यवस्था कर रही है. इससे लोग शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं. उक्त बातें केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री सह हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने कही. श्री सिन्हा सोमवार को सारूबेड़ा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में छह कमरों के शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार शिक्षा को लेकर गंभीर है. इससे आनेवाले दिनों में कोई भी गांव अशिक्षित नहीं रहेगा. श्री सिन्हा ने कमरों का शिलान्यास विधिवत पूजा-अर्चना कर किया. इसके बाद उन्होंने आरा उत्तरी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये गये आवास का फीता काट कर व नारियल फोड़ कर लाभुक सुखदेव मांझी को गृह प्रवेश कराया. इससे पूर्व जयंत सिन्हा का स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरा रेस्ट हाउस में फूल माला पहना कर किया.
वहीं आरा उत्तरी मुखिया करमचंद मांझी ने जयंत सिन्हा को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. मौके पर मांडू बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, मांडू विधानसभा सांसद प्रतिनिधि कुमार महेश सिंह, कुजू पूर्वी मुखिया अशोक कुमार, प्रखंड महामंत्री गणेश सोनी, जेवाई कामड़े, हेमंत सिंह, राकेश सिंह उर्फ डब्बी, आरा मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद, आरा उत्तरी मुखिया करमचंद मांझी, अजय सिंह, प्रकाश महतो, राहुल दूबे, भोला उपाध्याय, अमित कुमार, अशोक गुप्ता, संतोष गुप्ता, प्रकाश मुंडा, बासुदेव गंझू, लक्ष्मण महतो,उपेंद्र ठाकुर, मुकेश कुमार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.