यात्री बस ने पांच वाहनों को मारी टक्कर, कई घायल

रामगढ़: शहर के टायर मोड़ स्थित रामगढ़ कॉलेज गेट के सामने सोमवार की दोपहर 12 बजे के लगभग रांची से रामगढ़ आ रही एक यात्री पीयूष बस जेएच02जे9105 ने अपने आगे चल रहे एक ट्रेकर जेएच 10जी6180 व दो टेंपो जेएच 02एएफ 2346, जेएच02 एसी9658 को टक्कर मार दिया. उसके बाद बस ने न्यू शांति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 12:00 PM
रामगढ़: शहर के टायर मोड़ स्थित रामगढ़ कॉलेज गेट के सामने सोमवार की दोपहर 12 बजे के लगभग रांची से रामगढ़ आ रही एक यात्री पीयूष बस जेएच02जे9105 ने अपने आगे चल रहे एक ट्रेकर जेएच 10जी6180 व दो टेंपो जेएच 02एएफ 2346, जेएच02 एसी9658 को टक्कर मार दिया. उसके बाद बस ने न्यू शांति सिनेमा हॉल के सामने भी दो टेम्पो जेएच 02एक्स4885 ओर जेएच02एड़ी5741 को भी टक्कर मारी, इसके बाद बस ड्राइवर ने बस को विश्वकर्मा मंदिर के सामने बस को खड़ा कर वहां से भाग निकला.

बस पर सवार सभी यात्री सुरक्षित थे. उन्हें दूसरे बस से भेज दिया गया. वही घटना में ट्रेकर में सवार 10 लोग घायल हो गए. जिसे रामगढ़ कॉलेज के छात्र व स्थानीय लोगो द्वारा प्रखंड कार्यालय के निकट एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वही ट्रेकर पर सवार गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टेंपो में रामगढ़ कॉलेज की 4 छात्रा घायल हुई है. जिसे निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायलों में ट्रेकर पर सवार रुखसाना परवीन (30 वर्ष रांची हिन्द पीढ़ी निवासी अपने बच्चे मो सहीद 12 वर्ष, मो साजिद 7 वर्ष, मो सारिक 6 वर्ष, चाहत परवीन 10 वर्ष) को लेकर अपने माँ के घर पेटरवार जा रही थी. वही रांची निवासी ब्रितिका कुमारी 18 वर्ष (पिता छेदी राउत पता रांची निवासी) रामगढ़ के इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा है वह कॉलेज जा रही थी.

रेहाना परवीन 26 वर्ष लारी निवासी एव कर्मा निवासी बॉबी कुमार शर्मा पिता केशव ठाकुर जो कि रामगढ़ कॉलेज का छात्र है, वह कॉलेज पैदल ही जा रहा था.वह भी बस के चपेट में आ गया उसका दोनों पैर टूट गया है. सदर अस्पताल में हेहल निवासी सहदेव करमाली व दुर्गी निवासी मो युसूफ का इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version