खेत में मुर्गी चरने पर विवाद, मारपीट में 12 लोग घायल

गोला: गोला थाना क्षेत्र के जांगी गांव में बुधवार को एक खेत में मुर्गी चरने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें दोनों ओर से एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज गोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद दो लोगों को रांची (रिम्स) रेफर कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 11:14 AM
गोला: गोला थाना क्षेत्र के जांगी गांव में बुधवार को एक खेत में मुर्गी चरने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें दोनों ओर से एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज गोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद दो लोगों को रांची (रिम्स) रेफर कर दिया गया. मारपीट के मामले में दोनों ओर से एक-दूसरे के खिलाफ थाना में आवेदन दिया गया है.

बताया जाता है कि सरफुद्दीन अंसारी के आलू एवं लहसून के खेत में शफी अख्तर की मुर्गी चरने के लिए चल गयी. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच नोंक-झोंक होने के बाद मारपीट हो गयी.

पहले पक्ष के शफीक अख्तर, निखत प्रवीण, जरीना खातून, नूरेसा खातून, मजहर आलम, रफत अली एवं दूसरे पक्ष के सरफुद्दीन अंसारी, नुरुल होदा, आयशा खातून, अजमेरी खातून, समीर अंसारी व हसनैन अंसारी घायल हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version