डीसी ने की सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की, कहा खर्च नहीं होनेवाली राशि को जमा करें
रामगढ़: मुख्यमंत्री ने राज्य के उपायुक्तों के साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए प्राप्त राशि को खर्च करने के हिसाब-किताब को लेकर शुक्रवार को बैठक की. बैठक के आलोक में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिले के तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश […]
रामगढ़: मुख्यमंत्री ने राज्य के उपायुक्तों के साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए प्राप्त राशि को खर्च करने के हिसाब-किताब को लेकर शुक्रवार को बैठक की. बैठक के आलोक में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिले के तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक जिन मदों का पैसा जिन विभागों के पास है, उसे खर्च कर ले. खर्च नहीं होने की स्थिति में पैसे को सरकार को सरेंडर करें. उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकारी धन राशि सिर्फ राष्ट्रीयकृत बैंकों में ही रखे.
मांडू अंचल नाजिर से स्पष्टीकरण का निर्देश
मांडू अंचल के अंचल नाजिर से जब राजस्व संबंधी जानकारी उपायुक्त ने मांगी, तो अंचल नाजिर ने जवाब नहीं दिया. उपायुक्त ने स्पष्टीकरण का निर्देश दिया. सभी बीडीओ को ग्रामीण क्षेत्रों के वैसी सड़क जिनका चौड़ीकरण किये जाने का आवश्यकता है, या अधूरी है, उनकी सूची शुक्रवार तक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा.
आयुष चिकित्सक बैठेंगे पुराने सदर अस्पताल में
आयुष चिकित्सकों को बैठने के लिए जगह की कमी की बात सामने आने पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन से इस संबंध में जानकारी ली. उपायुक्त ने आयुष चिकित्सकों को बैठने के लिए पुराने सदर अस्पताल में बने हाल में जगह उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया.
आवेदन के निष्पादन में देर करने पर नाराजगी
बैठक में एकल खिड़की व जनसंवाद के मामलों में अधिकारियों द्वारा समय पर जवाब नहीं देने तथा जन समस्याओं के समाधान नहीं करने पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हालात में सुधार नहीं होने पर दिसंबर माह से जनता दरबार लगा कर आवेदक से सीधी संबंधित अधिकारियों से बात करायी जायेगी. उन्होंने रजरप्पा में बनी दुकानों को तत्काल शुरू कराने को कहा. अगर आवंटित दुकानों में दुकानदार शिफ्ट नहीं होते हैं, तो वैसे दुकानों को सील किया जायेगा. बैठक में एसी दीपक गुप्ता, डीडीसी सुनील कुमार समेत तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद थे.