काला बिल्ला लगा कर विरोध करेंगे इनमोसा के समर्थक
भुरकुंडा: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर इनमोसा चार दिसंबर से आंदोलन शुरू करेगा. पहले चरण में काला बिल्ला लगा कर इनमोसा समर्थक अपना कामकाज करेंगे. इनमोसा के सदस्यों ने बताया कि नौ दिसंबर तक काला बिल्ला लगाया जायेगा. इसके बाद एरिया स्तर पर विरोध प्रदर्शन के बाद सीसीएल मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. लोगों […]
भुरकुंडा: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर इनमोसा चार दिसंबर से आंदोलन शुरू करेगा. पहले चरण में काला बिल्ला लगा कर इनमोसा समर्थक अपना कामकाज करेंगे. इनमोसा के सदस्यों ने बताया कि नौ दिसंबर तक काला बिल्ला लगाया जायेगा.
इसके बाद एरिया स्तर पर विरोध प्रदर्शन के बाद सीसीएल मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. लोगों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मान ली जाती, तब तक आंदोलन चलाया जायेगा. जरूरत पड़ने पर कोल इंडिया स्तर पर भी आंदोलन किया जायेगा. इनमोसा द्वारा सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में आंदोलन शुरू कर दिया गया है. प्रबंधन ने हमारी मांगों को पूरा करने का कई बार आश्वासन दिया. रविवार को भुरकुंडा में इनमोसा ने जनसंपर्क अभियान चलाया.
लोगों ने इनमोसा सदस्यों से मुलाकात कर चार दिसंबर से होने वाले आंदोलन को सफल बनाने की बात कही. जनसंपर्क में सुधीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, श्यामसुंदर प्रसाद, पवन कुमार, दिनकर सिंह, रामदेव महतो, विनोद साव, संजीव कुमार दुबे, अनिल पासवान, राकेश साहू, नीरज महतो, आनंद हेंब्रम, सुरेश राम, रवींद्र साहू, संजय कुमार सिंह, जगदीश मेहरा, महावीर मंडल, बैजनाथ कुमार, शमीम अंसारी, रामानुज प्रसाद, प्रकाश वर्मा शामिल थे.