पहले राउंड में विद्यालय के एकल छात्र-छात्रा प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए. द्वितीय राउंड में युगल प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतियोगिता के फाइनल में सीनियर वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीएस बरकाकाना व जूनियर वर्ग में अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल भरेचनगर की टीम अव्वल रही. बरकाकाना डीएवी टीम का प्रतिनिधित्व अर्जुन भट्टाचार्य व अंकित अग्रवाल करेंगे.
जूनियर वर्ग में अग्रसेन डीएवी भरेचनगर की ओर से क्षितिज कुमार व प्रभात कुमार प्रतिनिधित्व करेंगे. दोनों टीम पांच दिसंबर को रांची में झारखंड स्तरीय सेमीफाइनल में जिला का नेतृत्व करेंगी. क्विज का फाइनल छह दिसंबर को रांची में होगा.