परीक्षा में प्रतिभागियों के दिखे हौसले
रामगढ़: प्रभात खबर के तत्वावधान में आयोजित ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता 2017 के जिलास्तरीय द्वितीय राउंड की परीक्षा तीन दिसंबर को हुई. जिलास्तरीय परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. डीएवी बरकाकाना व वेस्ट बोकारो सेंट्रल साइट के प्रभात खबर कार्यालय में क्विज कराया गया. पहला और […]
रामगढ़: प्रभात खबर के तत्वावधान में आयोजित ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता 2017 के जिलास्तरीय द्वितीय राउंड की परीक्षा तीन दिसंबर को हुई. जिलास्तरीय परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. डीएवी बरकाकाना व वेस्ट बोकारो सेंट्रल साइट के प्रभात खबर कार्यालय में क्विज कराया गया. पहला और दूसरा राउंड वस्तुनिष्ट प्रश्नों पर आधारित था.
पहले राउंड में विद्यालय के एकल छात्र-छात्रा प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए. द्वितीय राउंड में युगल प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतियोगिता के फाइनल में सीनियर वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीएस बरकाकाना व जूनियर वर्ग में अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल भरेचनगर की टीम अव्वल रही. बरकाकाना डीएवी टीम का प्रतिनिधित्व अर्जुन भट्टाचार्य व अंकित अग्रवाल करेंगे.
जूनियर वर्ग में अग्रसेन डीएवी भरेचनगर की ओर से क्षितिज कुमार व प्रभात कुमार प्रतिनिधित्व करेंगे. दोनों टीम पांच दिसंबर को रांची में झारखंड स्तरीय सेमीफाइनल में जिला का नेतृत्व करेंगी. क्विज का फाइनल छह दिसंबर को रांची में होगा.