रजरप्पा में दो सुरक्षा गार्ड को जिंदा जलाने का किया प्रयास, लूटपाट
रजरप्पा : रामगढ़ जिले के रजरप्पा प्रोजेक्ट में आठ-दस अपराधियों ने रविवार रात तीन अलग-अलग स्थानों पर धावा बोला. सेक्शन तीन में मौजूद दो सुरक्षाकर्मियों राजेश मुंडा व विपिन महतो से मारपीट की. दोनों को खदान की भट्ठी में जिंदा जलाने का प्रयास किया. साथ ही डोजर ऑपरेटर को घायल कर अपराधियों ने लूटपाट की […]
रजरप्पा : रामगढ़ जिले के रजरप्पा प्रोजेक्ट में आठ-दस अपराधियों ने रविवार रात तीन अलग-अलग स्थानों पर धावा बोला. सेक्शन तीन में मौजूद दो सुरक्षाकर्मियों राजेश मुंडा व विपिन महतो से मारपीट की. दोनों को खदान की भट्ठी में जिंदा जलाने का प्रयास किया.
साथ ही डोजर ऑपरेटर को घायल कर अपराधियों ने लूटपाट की और फरार हो गये. सुरक्षाकर्मियों ने हवाई फायरिंग भी की. घटना की सूचना गश्ती दल को दी. इसके बाद इलाके में छापामारी की गयी. गश्ती दल ने छह खाली गैलेन व चार चादर बरामदकिये हैं. घटना को लेकर सुरक्षा प्रभारी महेंद्र मांझी ने रजरप्पा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. घटना की सूचना पीओ व क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी को दी गयी है. सुरक्षा प्रभारी ने बताया कि सभी अपराधी चेहरा ढंके हुए थे. तीन दिन पूर्व रीजनल स्टोर में धावा बोला था.
एेसे दिया घटना को अंजाम : कर्मियों के अनुसार, अपराधियों ने सबसे पहले सेक्शन-3 के डंपिंग यार्ड में डोजर पर पत्थर से हमला किया. इससे डोजर का शीशा टूट गया और ऑपरेटर शिवचरण साव को चोट आयी.
इसके बाद अपराधियों ने रात दो बजे ओबी डंप, 85 यार्ड व फेस में भी धावा बोला. इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग की. अपराधी सुबह 4.30 बजे गंगा ड्रील पर धावा बोले और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी राजेश मुंडा व होमगार्ड विपिन महतो को बंधक बना कर मारपीट की. दोनों को खदान में जल रहे भट्ठी के पास ले गये और जलाने का प्रयास किया.