अग्रसेन डीएवी का शानदार प्रदर्शन
कुजू : अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल भरेचनगर के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शानदार सफलता अजिर्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. कुल 142 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे. जिनमें सभी विद्यार्थियों ने सफलता अजिर्त की. कुल 14 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में 10 में 10 सीजीपीए ला कर विद्यालय का गौरव […]
कुजू : अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल भरेचनगर के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शानदार सफलता अजिर्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. कुल 142 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे.
जिनमें सभी विद्यार्थियों ने सफलता अजिर्त की. कुल 14 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में 10 में 10 सीजीपीए ला कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया. जिनमें शिवम, निर्मल कुमार, अनिकेत कुमार, बबली कुमारी, रिषव कुमार, आशीष केशरी, रोहित सिंह यादव, उत्कर्ष सरकार, आकाश मोदी, उर्वसी, आकांक्षा वर्णवाल, सार्थक साहा, विशाल कुमार सिंह, दिव्यांशु सिन्हा शामिल हैं.
वहीं द्वितीय श्रेणी में 9.8 सीजीपीए लाने वालों में राहुल सिंह, निकिता कुमारी, पूर्णिमा गुप्ता, अंजलि सिंह, रितेश कुमार श्रीवास्तव, विनायक अग्रवाल एवं विशाल रहे. सौरभ पिलानिया एवं प्रज्ञा श्रीवास्तव ने 9.6 सीजीपीए ला कर तृतीय श्रेणी में स्थान पाया है. इस वर्ष विद्यालय के 42 छात्र-छात्राओं ने नौ से अधिक सीजीपीए प्राप्त किया है.
जो विद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. विद्यालय प्राचार्य मनोज कुमार मिश्र ने शानदार परीक्षाफल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है.