शव के साथ 15 घंटे रोड जाम
शिक्षकों के कहने पर की जा रही थी पत्थरबाजी रजरप्पा : रजरप्पा डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एचके झा के क्वार्टर में शिक्षकों के कहने पर ही छात्रों द्वारा पत्थरबाजी की जा रही थी. इसका खुलासा कुछ छात्रों ने पुलिस से किया है. इस बाबत पुलिस जांच कर रही है. बताया जाता है कि प्राचार्य […]
शिक्षकों के कहने पर की जा रही थी पत्थरबाजी
रजरप्पा : रजरप्पा डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एचके झा के क्वार्टर में शिक्षकों के कहने पर ही छात्रों द्वारा पत्थरबाजी की जा रही थी. इसका खुलासा कुछ छात्रों ने पुलिस से किया है. इस बाबत पुलिस जांच कर रही है. बताया जाता है कि प्राचार्य द्वारा शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ करने के लिए विद्यालय में कई कार्य किये जा रहे हैं. इसमें कुछ शिक्षक आपत्ति कर रहे थे.
फलस्वरूप शिक्षकों के कहने पर ही वर्ग नौ व दस के दो-तीन छात्रों द्वारा इनके आवास में पिछले आठ-दस दिनों से पत्थरबाजी की जा रही थी. उधर, एक नंबर 8252932509 द्वारा डीएवी के निदेशक और प्रबंधन के अधिकारियों को प्राचार्य के खिलाफ शिकायत कर दुष्प्रचार किया जा रहा था. इस नंबर को भी पुलिस ट्रेस कर जानकारी हासिल कर रही है. उधर, प्राचार्य का कहना है कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.