शामिल लोगों पर होगी कार्रवाई

केदला : सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के लोकल सेल में पांच हजार की अवैध वसूली की लिखित शिकायत परेज निवासी हीरा प्रसाद ने रामगढ़ डीएसपी किशोर कुमार रजक से की थी. इसकी जांच के लिए मंगलवार को डीएसपी किशोर कुमार रजक परियोजना लोकल सेल के लोडिंग प्वाइंट पहुंचे. उन्होंने मजदूरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 8:43 AM

केदला : सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के लोकल सेल में पांच हजार की अवैध वसूली की लिखित शिकायत परेज निवासी हीरा प्रसाद ने रामगढ़ डीएसपी किशोर कुमार रजक से की थी. इसकी जांच के लिए मंगलवार को डीएसपी किशोर कुमार रजक परियोजना लोकल सेल के लोडिंग प्वाइंट पहुंचे.

उन्होंने मजदूरों से कोयला लोड करने के एवज में दी जा रही मजदूरी की जानकारी ली. कोयला लोड कर रहे मजदूर चरका गंझू, छोटका हांसदा, सुखी साव व तालो मांझी ने डीएसपी को बताया कि कोयला लोड कर रहे मजदूरों को प्रति ट्रक 14 सौ रुपये दिये जाते हैं. ट्रक चालक की ओर से 200 रुपये मिलते हैं.

लोकल सेल के ट्रक पर कोयला लोडिंग कराया जा रहा है. डीएसपी किशोर कुमार रजक ने कहा कि मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है. मजदूरों के नाम पर कोल डंप में राशि का घोटाला हो रहा है. शिकायत में 24 सौ रुपये मजदूरों को मिलने की जानकारी मिली थी, लेकिन जांच के दौरान मजदूरों को 14 सौ रुपये देने की बात आ रही है.

36 सौ रुपये की हेराफेरी की बात लग रही है. सेल में हो रही वसूली को लेकर सीसीएल के सीएमडी से बात की जायेगी. इसमें शामिल लोगों के बारे में रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई की जायेगी. निगरानी कमेटी की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी. सेल में विवाद होने पर एक सप्ताह के अंदर सेल को बंद कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version