19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ में ढाई साल के बच्चे की गला काटकर हत्‍या, आरोप में मां गिरफ्तार

रामगढ़ : रांची रोड स्थित पलामू कलोनी के एक घर में शनिवार की सुबह एक मां ने अपने ढाई साल के बच्चे के साथ घर के ही कुएं में छलांग लगा दी. जब पड़ोसियों को इसकी जानकारी मिली तो लोगों ने किसी प्रकार मांग और बेटे को कुएं से निकालकर अस्‍पताल में भर्ती कराया. जहां […]

रामगढ़ : रांची रोड स्थित पलामू कलोनी के एक घर में शनिवार की सुबह एक मां ने अपने ढाई साल के बच्चे के साथ घर के ही कुएं में छलांग लगा दी. जब पड़ोसियों को इसकी जानकारी मिली तो लोगों ने किसी प्रकार मांग और बेटे को कुएं से निकालकर अस्‍पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्‍टरों ने बताया कि बच्‍चे की गर्दन कटी हुई है.

संवाददाता के अनुसार पड़ोसियों ने मां और बच्‍चे को कुएं से बाहर निकालकर रांची रोड स्थित मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्‍पताल के डॉ. अनुभव जैन और डॉ. नेहा जैन ने बच्चे को जब देखा तो पता चला कि बच्चे का गर्दन काटा गया है. दोनों कान होठ और पीछे सिर फटा हुआ था. उसके फेफड़े से पानी और कचरा निकला है.

डाक्टरों ने घटना की सूचना रामगढ़ थाने को दी. मौके पर रामगढ़ थाना प्रभारी राजेश कुमार और रामगढ़ महिला थाना प्रभारी सकुन्तला नाग अपने दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस की प्रारंभिक जांच में संदेह हुआ की बच्‍चे की हत्‍या मां ने ही की है. बाद में पता चला कि बच्‍चे की मां का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पलामू कॉलोनी निवासी स्व. अजित साव की पुत्री तन्नू देवी की शादी 4 वर्ष पूर्व गया के टेकारी निवासी जगनाथ गौतम से हुई थी. जगनाथ गौतम गया के रफीगंज में एक सरकारी स्कूल में टीचर हैं. तन्नू देवी का पिछले कुछ वर्षों से दिमागी संतुलन ठीक नहीं था. इस वजह से वह अपने मायके में ही रह रही थी.

शनिवार की सुबह 8 बजे तन्नू देवी की मां अपने बेटे गुड्डू कुमार के साथ सब्जी लेने के लिए बाजार गये थे. घर में तन्नू देवी और उसका ढाई साल का पुत्र आरव कुमार गौतम अकेले थे. जब परिवार के लोग वापस साढे नौ बजे घर वापस पहुंचे तब इस घटना की जानकारी मिली. जब पुलिस तन्नू देवी के घर पहुंची तो तन्नू देवी के कमरे के बिस्तर पर पड़े हसुआ और चाकू मिला, जिससे बच्चे का काटा गया था. थाने में बच्‍चे की मां से पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें