तीन लाख किलोमीटर की दूरी तय कर रजरप्पा पहुंचे

24 वर्षों से कर रहे हैं देश का भ्रमण संविधान निर्माता डॉ अांबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण सिस्टा ने दी सहयोग राशि रजरप्पा : साइकिल से तीन लाख किलोमीटर लंबी दूरी की यात्रा कर भाऊ साहब बुधवार को रजरप्पा पहुंचे. उन्होंने अांबेडकर पार्क में संविधान निर्माता डॉ भीम राव अांबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 9:36 AM
24 वर्षों से कर रहे हैं देश का भ्रमण
संविधान निर्माता डॉ अांबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
सिस्टा ने दी सहयोग राशि
रजरप्पा : साइकिल से तीन लाख किलोमीटर लंबी दूरी की यात्रा कर भाऊ साहब बुधवार को रजरप्पा पहुंचे. उन्होंने अांबेडकर पार्क में संविधान निर्माता डॉ भीम राव अांबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
उन्होंने लोगों को इनके बताये मार्ग पर चलने की अपील की. इस दौरानअांबेडकर समिति सह कोल इंडिया एससी एसटी इम्पलॉयज एसोसिएशन (सिस्टा) के लोगों ने भाऊ साहब का स्वागत किया.
मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष के नायक, सचिव रोगन मांझी, धनेश्वर राम, जगन रविदास, महेंद्र राम, रामकिशुन रजक, गोविंद कुमार, विकास टोप्पो, उपेंद्र रविदास, विमलेश कुमार, एन दास, मेहीलाल मांझी, सुखदेव करमाली, महेश मांझी मौजूद थे.
सिस्टा ने भाऊ को ग्यारह सौ रुपये की सहयता राशि भी दी. भाऊ साहब ने बताया कि वे भ्रूण हत्या व दहेज कुप्रथा के खिलाफ आजीवन जागरूकता अभियान चलायेंगे. वे 1993 से लगातार साइकिल से देश भ्रमण कर लोगों को कुरीतियों के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अबतक वे लगभग तीन लाख किलोमीटर की यात्रा तय कर चुके हैं. लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है. झारखंड के लोग काफी अच्छे हैं और यहां काफी विकास कार्य हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version