कुरमी महासभा के महाधिवेशन में 140 प्रतिनिधि शामिल
रामगढ़ : अखिल भारतीय कुरमी महासभा के द्वितीय राष्ट्रीय युवा महाधिवेशन का आयोजन 24 व 25 दिसंबर को तमिलनाडु में किया गया. दो दिवसीय महाधिवेशन में युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार कश्यप सहित रामगढ़ जिला से 140 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष एलपी पटेल ने की. महाधिवेशन में पूरे देश […]
रामगढ़ : अखिल भारतीय कुरमी महासभा के द्वितीय राष्ट्रीय युवा महाधिवेशन का आयोजन 24 व 25 दिसंबर को तमिलनाडु में किया गया. दो दिवसीय महाधिवेशन में युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार कश्यप सहित रामगढ़ जिला से 140 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष एलपी पटेल ने की. महाधिवेशन में पूरे देश की कुरमी महासभाओं को एक सूत्र में बांधने, सामूहिक शादी विवाह का आयोजन करने, दहेज प्रथा का विरोध करने, अपने नाम के आगे पटेल लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया.
महाधिवेशन में भारत सरकार की राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, राजस्थान के राज्य मंत्री आशा राम व सांसद सतना गणेश मौजूद थे. महाधिवेशन में रामगढ़ जिला से महासभा के मुख्य संरक्षक रोशनलाल चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर गांधी, कुमेश्वर महतो, शांति महतो, पंकज कुमार महतो, कारीनाथ महतो, सेवा लाल महतो, झलकदेव महतो, अर्चना महतो, भागीरथ महतो, प्रभुदयाल महतो, उमेश महतो, कौलेश्वर महतो, राजेंद्र महतो, जिप सदस्य नरेश महतो, द्वारिका महतो व रामटहल महतो शामिल थे.
