इस वर्ष सभी जिले ओडीएफ होंगे

गिद्दी (हजारीबाग) : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने गुरुवार को रैलीगढ़ा पूर्वी पंचायत में पैदल जाकर कई शौचालयों का निरीक्षण किया. आराधना पटनायक ने सबसे पहले पछाड़ी बस्ती की सरवरी खातून का शौचालय देखा. उपमुखिया सोमरी देवी सहित अन्य लोगों के घर जाकर शौचालय की वस्तुस्थिति से अवगत हुई. पछाड़ी बस्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 9:21 AM
गिद्दी (हजारीबाग) : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने गुरुवार को रैलीगढ़ा पूर्वी पंचायत में पैदल जाकर कई शौचालयों का निरीक्षण किया. आराधना पटनायक ने सबसे पहले पछाड़ी बस्ती की सरवरी खातून का शौचालय देखा. उपमुखिया सोमरी देवी सहित अन्य लोगों के घर जाकर शौचालय की वस्तुस्थिति से अवगत हुई. पछाड़ी बस्ती में एक जगह नाली का गंदा पानी जमा देख कर मुखिया व लोगों से सफाई कराने को कहा. कई महिलाओं ने उनसे कहा कि पानी की समस्या है.
इधर-उधर से पानी लाना पड़ता है. आराधना पटनायक ने उन्हें जल्द पानी की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया. उन्होंने मुखिया से शौचालय के संदर्भ में कई बातें की और जानकारी ली. उन्होंने महिलाओं से स्वच्छ भारत अभियान को गति देने के लिए शौचालय का उपयोग हरहाल में करने की अपील की. कहा कि जो लोग शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे हैं, उसे जागरूक करने की जरूरत है. डाड़ी प्रखंड ओडीएफ घोषित हो गया है. इसके बावजूद भी कई चुनौतियां हैं.

Next Article

Exit mobile version