आंगनबाड़ी केंद्रों में 17 से हड़ताल

11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका लेंगी भाग रामगढ़ : 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश के तमाम आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका 17 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगी. उक्त बातें झारखंड राज्य आंगनबाड़ी केंद्र कर्मचारी सभा की महामंत्री सुंदरी तिर्की ने मंगलवार को मुर्रामकला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 9:09 AM
11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका लेंगी भाग
रामगढ़ : 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश के तमाम आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका 17 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगी. उक्त बातें झारखंड राज्य आंगनबाड़ी केंद्र कर्मचारी सभा की महामंत्री सुंदरी तिर्की ने मंगलवार को मुर्रामकला आंगनबाड़ी केंद्र में पत्रकारों से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य आंगनबाड़ी केंद्र कर्मचारी संघर्ष मोर्चा व आंगनबाड़ी कर्मचारी सभा के संयुक्त तत्वावधान में हड़ताल शुरू किया जायेगा. 16 जनवरी को प्रदेश के तमाम जिला में प्रदर्शन व मशाल जुलूस आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका द्वारा निकाला जायेगा.
उन्होंने कहा कि संघ ने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के मांगों को लेकर निर्णायक लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है. मांगों में सेविका को 21 हजार, सहायिका को 15 हजार न्यूनतम मानदेय देने, सरकारी कर्मचारी घोषित करते हुए वेतमान निर्धारित करने, मंहगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता, नियत यात्रा भत्ता के साथ सभी को मोबाइल देने, सेविका को वरीयता व योग्यता के आधार पर पर्यवेक्षिका के पद पर शत-प्रतिशत पद्दोनती देने, निम्न प्रदर्शन के आधार पर बरखास्त सेविका- सहायिका को सेवा वापस देने, ईपीएफ योजना में शामिल करते हुए पांच लाख रुपये का बीमा करवाने, रेडी टू ईट योजना का नवीकरण न कर पूर्ववत पोषाहार योजना लागू करने, मातृ अवकाश बिना भेदभाव के क्रियान्वित करने, मिनी आंगनबाड़ी सेविका को सामान मानदेय देने, आंगनबाड़ी केंद्रों में ड्रेस कोड निर्धारित करते हुए यूनिफार्म देने, सरकारी स्कूलों की तरह गरमी, जाड़ा व त्योहार का अवकाश देने, सेवानिवृत्त सेविका-सहायिका को पेंशन लागू करने व सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने की मांग शामिल है.
इससे पूर्व सुंदरी तिर्की ने कर्मचारी सभा के पदाधिकारियों के साथ मुर्रामकला आंगनबाड़ी केंद्र में बैठक कर आंदोलन की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की. मौके पर संघ के जिला संयोजक गुलजार अहमद, जिलाध्यक्ष जयंती देवी,सचिव मिन्हाज अंसारी, प्रदीप शर्मा, ललिता देवी, माधुरी देवी, कुसुम देवी, प्रमिला देवी, आभा देवी, रंजु देवी, बसंती देवी, सुषमा देवी, राणा यासमीन, बानेश्वरी देवी, बसीरून निशा, हसना बानो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version