ब्रिगेडियर एससी पुरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मना सेना दिवस

रामगढ़ : सेना दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, रामगढ़ जिला सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री भुनेश्वर महतो के नेतृत्व में ब्रिगेडियर पूरी पार्क में स्थापित ब्रिगेडियर एस पुरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रंजन सिंह छोटन सिंह ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2018 9:01 AM
रामगढ़ : सेना दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, रामगढ़ जिला सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री भुनेश्वर महतो के नेतृत्व में ब्रिगेडियर पूरी पार्क में स्थापित ब्रिगेडियर एस पुरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रंजन सिंह छोटन सिंह ने कहा कि 15 जनवरी 1949 को ब्रिटिश राज के समय भारतीय सेना के अंतिम अंग्रेज शीर्ष कमांडर स्वतंत्र भारत के प्रथम केएम करियप्पा ने कमांडर का पदभार ग्रहण किया था.
मौके पर पूर्व सैनिक रवींद्र शर्मा, बृज बिहारी सिंह, राज कुमार, आरके सिंह, आनंद रावत, भाजपा नेता सहदेव ठाकुर, राजीव रंजन प्रसाद, शिव महतो, ब्रजेश पाठक, ऋषिकेश सिंह, प्रेम विश्वकर्मा, डॉ शिव शंकर सिंह, इंद्र विजय सिंह, अजय शर्मा, अमर भारती, उदित नारायण सिंह, रवि कुमार सिन्हा, मनोज महतो, दया शंकर उपाध्याय माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version