रामगढ़ : डीआइजी हजारीबाग भीमसेन टूटी ने बुधवार 17 जनवरी को रामगढ़ थाना का निरीक्षण किया. इनका स्वागत रामगढ़ एसपी किशोर कौशल ने किया. थाना परिसर में पहुंचेन पर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गयी.
बाद में पत्रकारों से बातचीत में डीआइजी भीमसेन टूटी ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को मिलनेवाली सुविधा व पुलिस मैन पावर आदि विषयों पर उनके द्वारा ध्यान दिया जाता है. आश्यकता पड़ने पर जरूरत के हिसाब से सुविधाएं बहाल करने को लेकर अनुशंसा की जाती है. उन्होंने कहा कि रामगढ़ थाना में आगमन पर सबसे पहला इंप्रेशन अच्छा नहीं रहा़ थाना परिसर के बाहर गंदगी व पुरानी गाड़ियों को थाना में जहां-तहां लगाया गया है. इससे थाना परिसर का आउट लुक खराब होता है.
उन्होंने कहा कि कांड से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है. पुलिस मैनुअल व कानून की किताब का ठीक से अनुश्रवण नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के बाद इंस्पेक्शन नोट जारी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि थाना में इंस्पेक्शन रूटिन किया जा रहा है.
लेकिन इस तरह की जांच से रूटिन कामों में होनेवाले ढीलाई में गति आती है. जांच के बाद आनेवाली कमियों का नोट जारी किया जायेगा. आने वाले समय में उन कमियों को ठीक करने का प्रयास किया जायेगा. निरीक्षण के क्रम में एसपी रामगढ़ किशोर कौशल, एएसपी सह एसडीपीओ रामगढ़ श्रीकांत एस खोत्रे, डीएसपी मुख्यालय वीरेंद्र चौधरी, इंस्पेक्टर रामगढ़ राजेश कुमार, सार्जेंट मेजर अनिल कुमार आदि मौजूद थे.