ओरियातू में ठंड से गयी एक और बेघर की जान
नहीं मिली सरकारी मदद ठंड से शनिचरा के बाद अब सुकरा ने दम तोड़ा ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश. भदानीनगर : भदानीनगर ओपी क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव ओरियातू में ठंड के कारण एक और बेघर सुकरा उरांव (55) ने शुक्रवार की सुबह दम तोड़ दिया. सुकरा की मौत के साथ ही यहां ठंड से […]
नहीं मिली सरकारी मदद ठंड से शनिचरा के बाद अब सुकरा ने दम तोड़ा
ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश.
भदानीनगर : भदानीनगर ओपी क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव ओरियातू में ठंड के कारण एक और बेघर सुकरा उरांव (55) ने शुक्रवार की सुबह दम तोड़ दिया. सुकरा की मौत के साथ ही यहां ठंड से मरने वालों की संख्या दो हो गयी है. इससे पूर्व, तीन दिसंबर को ठंड के कारण शनिचरा उरांव ने दम तोड़ दिया था. ओरियातू के दर्जनों परिवारों की जमीन बरकाकाना-रांची रेलवे लाइन निर्माण कार्य में जाने के बाद रेल प्रबंधन व प्रशासन ने यहां बुलडोजर चला कर घरों को तोड़ दिया था.
इसके बाद से बेघर हुए लोग यहां पर किसी तरह प्लास्टिक व कपड़े का टेंट बना कर गुजर-बसर कर रहे थे. ठंड में रात काट रहे लोगों के लिए प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं पहुंची. ग्रामीण बार-बार गुहार लगाते रहे. सुकरा अपने घर का अकेला सदस्य था. ग्रामीणों ने बताया कि सुकरा को उसकी जमीन व घर के एवज में पूरा मुआवजा भी नहीं मिला था
.
बावजूद सुकरा के अलावा यहां दर्जनों ग्रामीणों के घर पर बुलडोजर चला दिया गया. ग्रामीण फूलेश्वर उरांव, प्रकाश टोप्पो, बुधु उरांव, जुगल उरांव, अमन उरांव, समंची देवी ने कहा कि यदि अब भी प्रशासनिक महकमा हरकत में नहीं आया, तो ठंड से मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.