रामगढ़ : झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ जिला कमेटी की बैठक 29 जनवरी को कैथा स्थित जलछाजन पार्क में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सतीश कुमार ने की. इसमें एक फरवरी को प्रदेश के कृषि मंत्री के आवास का घेराव व जिला स्तरीय कमेटी के विस्तार पर चर्चा की गयी.
बैठक में सर्वसम्मति से जिला कमेटी का विस्तार किया गया. इसमें जिलाध्यक्ष सतीश कुमार, उपाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, सचिव हरि महतो, कोषाध्यक्ष सहजनाथ बेदिया, सह-सचिव नीलम देवी, कार्यकारी सदस्य अमीर हामजा, मनोज कुमार, गोविंद महतो, त्रिलोकी महतो, महावीर महतो, कालीचरण गुप्ता, बालदेव महतो, ईश्वरनाथ महतो, तीर्थनाथ महतो, उमेश महतो, विजय ओझा को बनाया गया. वहीं मंत्री के आवास पर घेराव कार्यक्रम सुबह 10 बजे से करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सुधीर कुमार अकेला, पूनम देवी, नीलम देवी, रमेश कुमार शर्मा, बैजनाथ राम, गोविंद महतो, मनोज कुमार, जगमोहन महतो, हरि महतो, दिलीप कुमार महतो, सहजनाथ बेदिया आदि मौजूद थे.