रामगढ़ की पिंकी को मिलेगा नेशनल यंग आर्टिस्ट स्कॉलरशिप
भारत सरकार के कला व संस्कृति मंत्रालय से मिलेगा स्कॉलरशिप पिंकी कैनवस पर उकेरती है जीवंत तस्वीरें नयी पीढ़ी व पारंपरिक सोच में पिसती महिलाएं है पेंटिंग की धुरी रामगढ़ : रामगढ़ की बेटी पिंकी महतो को पेंटिंग में राष्ट्रीय स्तर के स्कॉलरशिप सहित कई अवार्ड के लिए चुना गया है. कला एवं संस्कृति मंत्रालय […]
भारत सरकार के कला व संस्कृति मंत्रालय से मिलेगा स्कॉलरशिप
पिंकी कैनवस पर उकेरती है जीवंत तस्वीरें
नयी पीढ़ी व पारंपरिक सोच में पिसती महिलाएं है पेंटिंग की धुरी
रामगढ़ : रामगढ़ की बेटी पिंकी महतो को पेंटिंग में राष्ट्रीय स्तर के स्कॉलरशिप सहित कई अवार्ड के लिए चुना गया है. कला एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पिंकी को यंग आर्टिस्ट स्कॉलरशिप दिया जायेगा. छत्तीसगढ़ के इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से फाइन आर्ट में पोस्ट ग्रेजुएट कर रही पिंकी का चयन झारखंड स्टेट अवार्ड 2017 के लिए भी हुआ है.
यह पुरस्कार कोलकाता के कला मंदिर में 26 फरवरी को मिलेगा. इसके अलावा प्रफुल्ल धानुकार आर्ट फाउंडेशन द्वारा 2018 के लिए दिया जाने वाला झारखंड स्टेट अवार्ड से भी पिंकी को नवाजा जायेगा. फाउंडेशन ने पिछले वर्ष भी पिंकी को पुरस्कृत किया था.
यह पुरस्कार मार्च 2018 में नयी दिल्ली में दिया जायेगा. आर्मी स्कूल रामगढ़ में गणित शिक्षक कालीचरण महतो की पुत्री पिंकी की झोली में अब तक दर्जनों पुरस्कार आ चुका है. पिंकी की सफलता पर नीलोत्पल रमेश, विजय महतो, आरएस चौबे, जेके पांडेय, तारा महतो, सतीश कुमार, सत्येंद्र कुमार, बीबरल महतो आदि ने बधाई दी है.
बचपन से ही प्रतिभावान है पिंकी : पिंकी बचपन से ही प्रतिभाशाली रही है. बचपन में पेंसिल से उसके बनाये चित्र स्कूलों में अव्वल रहते थे.
रंग के अभाव में वह अक्सर वैकल्पिक चीजों से आकृतियां बनाने व उसे रंगने का काम करती थी. एक दिन उसके शिक्षक पिता को उसकी इस कला का भान हुआ. तब पिता कालीचरण महतो व मां देवंती देवी ने उसे प्रेरित करना शुरू किया. अब नतीजा सबके सामने है. पिंकी की पेंटिंग में लोगों को प्रभावित करते थे. अपनी मां देवंती देवी गृहिणी रूप ने पिंकी को खासा प्रभावित किया.