पीएम आवास नहीं बनानेवालों पर दर्ज की जाये प्राथमिकी

खुले में शौच करने पर लगेगा जुर्माना रिश्वत लेने की शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई पीएम आवास अधूरा रहने पर होगी राशि की रिकवरी चितरपुर : चितरपुर पूर्वी पंचायत भवन में मंगलवार को ग्रामसभा हुई. इसमें बीडीओ नूतन कुमारी ने पंचायत क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की. बीडीओ ने कहा कि जिन लाभुकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 5:12 AM
खुले में शौच करने पर लगेगा जुर्माना
रिश्वत लेने की शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
पीएम आवास अधूरा रहने पर होगी राशि की रिकवरी
चितरपुर : चितरपुर पूर्वी पंचायत भवन में मंगलवार को ग्रामसभा हुई. इसमें बीडीओ नूतन कुमारी ने पंचायत क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की. बीडीओ ने कहा कि जिन लाभुकों को सरकार द्वारा पीएम आवास दिया गया है और वह राशि निकासी के बावजूद अगर आवास पूर्ण नहीं करते हैं, तो उन पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. उन्होंने लोगों से शत- प्रतिशत शौचालय उपयोग करने की बात कही. बीडीओ ने कहा कि खुले में शौच करते पकड़ाने पर 50 रुपये जुर्माना भी वसूला जायेगा.
मौके पर मुखिया रीना देवी, पंचायत सेवक अनिल कुमार महतो, रोजगार सेवक कुमार विवेक, कमल साव, भानुप्रकाश महतो, दिनेश किशोरिया, मो राजिक, असदुद्दीन अंसारी, उपेंद्र चौधरी, सविता देवी, श्रीराम चौधरी, मंजु देवी, अनिल महतो, संतोष कुमार, विकास कुमार, तेजू महतो, खिरोदर महतो, लालबाबू, पवन कुमार, पारो देवी, पांचों देवी, कौशल्या देवी, सरिता देवी, पिंकी देवी, उर्मिला देवी, प्रतिमा देवी, रवि कुमार, बलराम चौधरी मौजूद थे.
एक फरवरी से लगेगा शिविर : बीडीओ नूतन कुमारी ने कहा कि एक से 28 फरवरी तक चितरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाया जायेगा. इसमें पंचायत क्षेत्र के लोगों का जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र बनाया जायेगा. उन्होंने स्वयं सेवकों को डोर टू डोर जाकर लोगों से आवेदन लेने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि सरकारी योजनाओं में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी लाभुकों से रिश्वत लेते हैं, तो इसकी सूचना दें. उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version