पैसेंजर ट्रेन में हुई लूटपाट
बरकाकाना : बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर 28-29 जनवरी की मध्य रात्रि पैसेंजर ट्रेन 53358 में अपराधियों ने यात्रियों के साथ मारपीट कर लूटपाट की. नकद, मोबाइल समेत अन्य सामान लूट लिया. घटना के संबंध में मेदिनीनगर निवासी प्रभात रंजन पांडेय ने राजकीय रेल थाना बरकाकाना में मामला दर्ज कराया है. श्री पांडेय ने बताया है कि […]
बरकाकाना : बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर 28-29 जनवरी की मध्य रात्रि पैसेंजर ट्रेन 53358 में अपराधियों ने यात्रियों के साथ मारपीट कर लूटपाट की. नकद, मोबाइल समेत अन्य सामान लूट लिया.
घटना के संबंध में मेदिनीनगर निवासी प्रभात रंजन पांडेय ने राजकीय रेल थाना बरकाकाना में मामला दर्ज कराया है. श्री पांडेय ने बताया है कि डाल्टेनगंज स्टेशन से पांच-छह की संख्या में युवक ट्रेन में सवार हुए थे. डेमू व चेटर स्टेशन के बीच युवकों ने मारपीट व लूटपाट की. चेटर स्टेशन से पूर्व चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतर कर भाग गये.