भक्ति सागर में डूबा कोयलांचल, आज होगा देवपूजन
गाजे-बाजे व झंडे के बीच 501 महिला श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली भुरकुंडा : स्कूल भुरकुंडा मैदान के समीप गायत्री मंदिर प्रांगण में बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ हुआ. आचार्य ने मुख्य अतिथि भुरकुंडा पीओ जीसी साहा के हाथों झंडारोपण कराया. इसके बाद गाजे-बाजे व झंडे […]
गाजे-बाजे व झंडे के बीच 501 महिला श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली
भुरकुंडा : स्कूल भुरकुंडा मैदान के समीप गायत्री मंदिर प्रांगण में बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ हुआ. आचार्य ने मुख्य अतिथि भुरकुंडा पीओ जीसी साहा के हाथों
झंडारोपण कराया.
इसके बाद गाजे-बाजे व झंडे के बीच 501 महिला श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली. कलया यात्रा मारवाड़ी मुहल्ला, सुंदर नगर, बिरसा चौक, जवाहर नगर, थाना चौक होते हुए सौंदा डी नलकारी नदी तट पहुंची. यहां विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद महिला श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा. वापसी में कलश यात्रा थाना चौक, भुरकुंडा बाजार, पटेल नगर होते हुए यज्ञ स्थल पहुंची.
यहां निर्मित यज्ञ मंडप में कलश की स्थापना की गयी. संध्या को हरिद्वार से पधारे आचार्यों द्वारा प्रवचन किया गया. गुरुवार को सामूहिक जप, देवपूजन, योग-व्यायाम, कार्यकर्ता गोष्ठी किया जायेगा. संध्या को प्रवचन व भजन का आयोजन होगा. शुक्रवार को सामूहिक जप, ध्यान, प्रज्ञा योग-व्यायाम, गायत्री महायज्ञ समेत विभिन्न संस्कार संपन्न कराये जायेंगे.
शनिवार को विभिन्न अनुष्ठानों के उपरांत यज्ञ की पूर्णाहुति होगी. इस अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया जायेगा.यज्ञ समिति श्री वेदमाता गायत्री ट्रस्ट गायत्री शक्तिपीठ के सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक दिन यज्ञ स्थल पर भंडारे का आयोजन हो रहा है. मौके पर एसओएम एएन सिंह, रामपुकार शर्मा, सरस्वती देवी, विमल राय, हुल्लास प्रसाद, लालजीत पंडित, राजन श्रीवास्तव, अंजनी कुमार सिंह, कन्हैया प्रसाद, दुद्धेश्वर मेहता, शिवकुमार शर्मा, प्रमोद शर्मा, विनोद सिंह, नकुल सिंह, अखिलेश शर्मा, वीरेंद्र सिंह, सागर मोदक, उषा दास, प्रियंका देवी, मनीषा देवी, भोलानाथ गोस्वामी, गीता देवी, जयकिशन गोस्वामी, सरिता देवी, राधा देवी, बद्री प्रसाद, भूषण सिंह समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे. यज्ञ स्थल पर हरिद्वार गायत्री पीठ द्वारा धार्मिक पुस्तकों व औषधियों की दुकानें भी लगायी गयी है.