दुर्घटना में महिला की मौत, चार घंटा रोड जाम

मुआवजा देने के आश्वासन के बाद हटा जाम चैनपुर : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बरबंदा स्थित बिहारी होटल के समीप बुधवार सुबह करीब आठ बजे एक हाइड्रा वाहन ने पैदल चल रही एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया. इससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी. घटना के विरोध में नाराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 3:55 AM
मुआवजा देने के आश्वासन के बाद हटा जाम
चैनपुर : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बरबंदा स्थित बिहारी होटल के समीप बुधवार सुबह करीब आठ बजे एक हाइड्रा वाहन ने पैदल चल रही एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया. इससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी. घटना के विरोध में नाराज ग्रामीणों ने ललपनिया-आरा मार्ग को जाम कर दिया.
करीब चार घंटे सड़क जाम रहा़ वार्ता के बाद जाम हटाया गया. जानकारी के अनुसार बड़गांव निवासी बिगली देवी 51 वर्ष पति डालेश्वर प्रजापति पैदल सोनडीहा की ओर जा रही थी. इसी क्रम में बरबंदा के पास पीछे से आ रहे अनियंत्रित हाइड्रा वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
हाइड्रा वाहन रेलवे ठेकेदार का बताया जाता है. घटना के बाद हाइड्रा चालक भाग निकला. घटना की सूचना पाकर वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी राधेश्याम राम सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. प्रशासन की पहल पर रेलवे ठेकेदार व ग्रामीणों के बीच वार्ता करायी गयी.
इसमें ठेकेदार ने मृतक के परिजन को चार लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया. साथ ही प्रशासन की ओर से नकद तीन हजार रुपये दिया गया तथा एक सप्ताह के अंदर 17 हजार रुपये देने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद जाम हटाया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए हजारीबाग भेज दिया.
वार्ता में भाजपा प्रदेश युवा नेता पंकज साहा, अरुण कुमार, पंसस संजय प्रसाद, प्रेम कुमार,त्रिभुवन प्रसाद, विनोद बिहारी महतो,रामअवतार प्रसाद, राजेश प्रसाद, रामचंद्र साव, अंकित साहा, फुलेश्वर प्रजापति, मनोज प्रसाद, रेलवे ठेकेदार के प्रतिनिधि, अनिल सिंह व संदीप कुमार शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version