बजट से देश को विकास की नयी दिशा मिलेगी : चंद्रप्रकाश

रामगढ़ : राज्य के जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सह रामगढ़ विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने 2018-19 के वार्षिक बजट की सराहना की है. उन्होंने कहा कि बजट में गरीबों, किसानों व महिलाओं समेत सभी वर्गों के विकास पर ध्यान दिया गया है. बजट से देश को विकास की नयी दिशा व गति मिलेगी. बजट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2018 8:03 AM
रामगढ़ : राज्य के जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सह रामगढ़ विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने 2018-19 के वार्षिक बजट की सराहना की है. उन्होंने कहा कि बजट में गरीबों, किसानों व महिलाओं समेत सभी वर्गों के विकास पर ध्यान दिया गया है. बजट से देश को विकास की नयी दिशा व गति मिलेगी. बजट में अगले वर्ष देश में दो करोड़ शौचालय निर्माण की योजना से स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा. खेतों तक पानी पहुंचाने और किसानों की आय को दोगुनी करने की दिशा में भी पर्याप्त कदम उठाये गये हैं.
बजट के माध्यम से ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार आयेगा. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देनेके लिए गोवर्धन योजना की शुरूआत की गयी है. सबसे बड़ी योजना देश के दस करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. इसमें करीब 50 करोड़ परिवारों को पांच लाख तक की सहायता मिलेगी. छोटे उद्यमियों को भी मदद पहुंचाने के लिए बजट में समुचित कदम उठाये गये हैं.
मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने बताया कि छोटे व सीमांत किसानों के हितों की रक्षा के लिए ग्रामीण हाटों को ग्रामीण कृषि बाजारों के रूप में विकसित एवं उन्नत करने की योजना बनायी गयी है. बजट में उत्पादन शुल्क में कमी की वजह से पेट्रोल-डीजल की दर में कमी आयेगी.

Next Article

Exit mobile version