अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन घायल

कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र के नयामोड़ 4/6 लेन चौराहे पर अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल हो गये. उनका इलाज स्थानीय नर्सिग होम में किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, प्रकाश कुमार साव (चौपारण हजारीबाग निवासी) नयी पल्सर मोटरसाइकिल से अपनी शादी का कार्ड बांटने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2014 5:24 AM

कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र के नयामोड़ 4/6 लेन चौराहे पर अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल हो गये. उनका इलाज स्थानीय नर्सिग होम में किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, प्रकाश कुमार साव (चौपारण हजारीबाग निवासी) नयी पल्सर मोटरसाइकिल से अपनी शादी का कार्ड बांटने के लिए ममेरे भाई विकास कुमार साव (चैथी चौपारण निवासी) के साथ रांची की ओर जा रहे थे. इसी बीच कुजू नयामोड़ 4/6 लेन चौराहे पर अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गये.

कुजू पुलिस मोटरसाइकिल ओपी परिसर ले गयी है. वहीं, हेसागढ़ स्थित डायवर्सन 4/6 लेन में एंबुलेंस असंतुलित होकर पलट गया. इसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज स्थानीय नर्सिग होम में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस (जेएच 02एन/4284) बरही निवासी बदरी केशरी मरीज को रांची से छोड़ कर वापस लौट रहा था. इसी बीच एंबुलेंस हेसागढ़ स्थित डायवर्सन 4/6 लेन के पास उलट गया.

Next Article

Exit mobile version