ऑनलाइन भुगतान की होती है चोरी, जांच हो

20 सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष ने मनरेगा आयुक्त को भेजा पत्र, कहा हाल डाड़ी प्रखंड के मनरेगा में लूट का डेढ़ वर्षों से इचाक प्रखंड का पैसा डाड़ी प्रखंड के वेंडर के पास है मुखिया का आदेश नहीं लिया जाता है गिद्दी (हजारीबाग) : हजारीबाग जिले के डाड़ी प्रखंड में मनरेगा में बड़े पैमाने पर पैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2018 5:23 AM
20 सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष ने मनरेगा आयुक्त को भेजा पत्र, कहा
हाल डाड़ी प्रखंड के मनरेगा में लूट का
डेढ़ वर्षों से इचाक प्रखंड का पैसा डाड़ी प्रखंड के वेंडर के पास है
मुखिया का आदेश नहीं लिया जाता है
गिद्दी (हजारीबाग) : हजारीबाग जिले के डाड़ी प्रखंड में मनरेगा में बड़े पैमाने पर पैसे की लूट हो रही है. इतना ही नहीं, इसमें ऑनलाइन पैसे की चोरी भी हो रही है.
इस संबंध में डाड़ी प्रखंड के 20 सूत्री उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम पांडेय ने मनरेगा आयुक्त को शिकायत पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया है कि इसकी जांच होगी, तो बड़ा घोटाला सामने आ सकता है. पत्र में कहा गया है कि मनरेगा में मुखिया के कार्यादेश पर वेंडर सामान की आपूर्ति करता है, लेकिन यहां मुखिया का कोई आदेश नहीं लिया जा रहा है. यहां पर ऑनलाइन पैसे की चोरी करने के लिए नियमों की अनदेखी की जा रही है. पत्र में आरोप लगाया गया है कि डाड़ी प्रखंड में बीडीओ, बीपीओ व रोजगार सेवक की मिलीभगत है. उनके पैसे से ही सामान की आपूर्ति लाभुक द्वारा करायी जाती है.
इसके बाद बाहर के वेंडर के माध्यम से पैसे का गोलमाल किया जाता है. पत्र में कहा गया है कि शिवशंकर कुमार डाड़ी प्रखंड के वेंडर हैं. इचाक प्रखंड में उन्होंने कोई सामान की आपूर्ति नहीं की है और न ही कोई कार्यादेश मिला है. इसके बाद भी डेढ़ वर्षों से उनके खाते में एक लाख 64 हजार 576 रुपये है.
शिकायत करने पर बिल को फाड़ दिया गया
शिवशंकर कुमार ने इसकी शिकायत जिला के आला अधिकारियों से की, तो उनके द्वारा दिये गये सात लाख 39 हजार 830 रुपये के सामान आपूर्ति के बिल को फाड़ दिया गया. उनका यह पैसा दारू प्रखंड के वेंडर संजय कुमार के खाते में फर्जी बिल के माध्यम से भेज दिया गया.
पत्र में कहा गया है कि मनरेगा योजना के मस्टर रोल को कार्यस्थल पर ही मजदूरों के हस्ताक्षर व अन्य कार्य किये जाते हैं, लेकिन रोजगार सेवकों द्वारा यह खेल फर्जी ढंग से होता है. चैनपुर नदी को ही एक तरफ से बांध कर पूरे पैसे की बंदरबांट कर ली गयी है. होन्हेमोढ़ा के मोढ़ा टोला में चुरचू प्रखंड द्वारा निर्मित तालाब को डोभा दिखा कर पैसे की लूट हुई है. इस संबंध में बीडीओ प्रमोद कुमार दास ने कहा कि आरोप गलत है.

Next Article

Exit mobile version