टाटा स्टील प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन

टीसीडब्ल्यूएस तीन में हुए वेतन समझौते के मुताबिक वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर होगा आंदोलन सात फरवरी को डिविजन के प्रशासनिक भवन मुख्य द्वार पर हुआ प्रदर्शन घाटोटांड़ : टाटा स्टील का मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (राकोमसं) ने टाटा स्टील प्रबंधन पर मजदूरों के साथ छलावा करने का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 4:19 AM
टीसीडब्ल्यूएस तीन में हुए वेतन समझौते के मुताबिक वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर होगा आंदोलन
सात फरवरी को डिविजन के प्रशासनिक भवन मुख्य द्वार पर हुआ प्रदर्शन
घाटोटांड़ : टाटा स्टील का मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (राकोमसं) ने टाटा स्टील प्रबंधन पर मजदूरों के साथ छलावा करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन की घोषणा की है.
राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के वेस्ट बोकारो डिवीजन शाखा अध्यक्ष मोहन महतो व निरंकुश मिश्रा ने मंगलवार की देर शाम यूनियन ऑफिस के सभागार में मजदूरों से कहा कि पिछले दिन टाटा स्टील वेस्ट बोकारो आैर झरिया कोलियरी डिवीजन में कार्यरत मजदूरों का लंबित वेतन समझौता टीसीडब्लूएस तीन यूनियन के नेता राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रबंधन व श्रमिक संगठन के बीच हुआ. इसमें उल्लेख है कि मजदूरों का डीए सहित कोई भी सुविधा फ्रीज नहीं किया जायेगा. प्रबंधन मजदूरों के साथ छलावा करते हुए मजदूरों का वेज फीटमेंट कर रहा है. इससे मजदूरों को आर्थिक नुकसान हो रहा है.
पहले कर्मचारियों का जो अधिकतम बेसिक होता था, उस पर डीए (महंगाई भत्ता ) मिलता था. परंतु प्रबंधन वेतन समझौता के विरुद्ध अब डीए का भी स्लैब बना दिया है. यह मूल बेसिक से काफी कम है. एक जुलाई 2015 के बाद जो भी मजदूर न्यू सीरीज के तहत बहाल हुए हैं, उनको एमजीबी नहीं दिया जा रहा है. प्रबंधन की इस कार्रवाई के खिलाफ मजदूरों में नाराजगी है. इस मामले को लेकर राकोमसं ने आंदोलन का फैसला किया है.
कैंडल मार्च निकाल कर शुरू किया आंदोलन
आंदोलन के प्रथम चरण में मजदूरों ने छह फरवरी की देर शाम यूनियन ऑफिस से कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च में शामिल हजारों मजदूरों ने मौन जुलूस 12 नंबर चौक, सिक्यूरिटी ऑफिस होते हुए सर दोराब जी टाटा पार्क पहुंचा. यहां सर दोराब जी टाटा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
सात फरवरी को मजदूरों ने डिवीजन के प्रशासनिक भवन मेन गेट के समक्ष विरोध- प्रदर्शन किया. सर दोराब जी टाटा पार्क के समक्ष धरना दिया. धरना -प्रदर्शन में मोहन महतो, निरंकुश मिश्रा, कैलाश गोप, मो तारिक, आनंद प्रसाद, मुन्ना विश्वकर्मा, रामसेवक राम, सीताराम प्रसाद, बाबूलाल मरांडी, निर्दोष झा, श्रीराम गोप, राजेश कुमार माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version