भाकपा-माले के सम्मेलन को सफल बनायें
गिद्दी(हजारीबाग) : भाकपा माले की हेसालौंग पंचायत की तीन शाखा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मंगरा मुंडा ने की. संचालन रमेश मिस्त्री ने किया. बैठक में बतौर पर्यवेक्षक डाड़ी प्रखंड सचिव सोहराय मांझी ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है. हमलोगों को एकजुट होना होगा. उन्होंने पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का […]
गिद्दी(हजारीबाग) : भाकपा माले की हेसालौंग पंचायत की तीन शाखा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मंगरा मुंडा ने की. संचालन रमेश मिस्त्री ने किया. बैठक में बतौर पर्यवेक्षक डाड़ी प्रखंड सचिव सोहराय मांझी ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है. हमलोगों को एकजुट होना होगा.
उन्होंने पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने तथा जनता की बुनियादी समस्याओं पर चर्चा की गयी. बताया गया कि 17 फरवरी को चरही में माले का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. इसे सफल बनाने तथा व्यापक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की गयी. बैठक में बसकुदरा, कुम्हारबांध व हेसालौंग माइंस को मिला कर लोकल कमेटी का गठन किया गया.
इसमें सचिव रमेश मिस्त्री, उपसचिव बबन टोप्पो, कोषाध्यक्ष पांडेय मांझी चुने गये. बैठक में मदन प्रजापति, उरमल भुइयां, सुगन उरांव, अलोइस बड़ा, रामदेव करमाली, सुखराम मांझी, लुरकू करमाली, जीवधन बेदिया, मदन राम, रोशनी देवी उपस्थित थे.