बस चालक व खलासी ने मारपीट का किया विरोध
केदला : हजारीबाग के बस मालिक ने गुरुवार शाम लइयो सहित अन्य जगहों के चालक व खलासी के साथ मारपीट की. इसके विरोध में शुक्रवार को केदला व घाटो से हजारीबाग जानेवाली आधा दर्जन बसें नहीं चलीं. आक्रोशित बस चालक व खलासी हड़ताल पर हैं. इससे केदला व घाटो से हजारीबाग जानेवाले यात्री, छात्र व […]
केदला : हजारीबाग के बस मालिक ने गुरुवार शाम लइयो सहित अन्य जगहों के चालक व खलासी के साथ मारपीट की. इसके विरोध में शुक्रवार को केदला व घाटो से हजारीबाग जानेवाली आधा दर्जन बसें नहीं चलीं.
आक्रोशित बस चालक व खलासी हड़ताल पर हैं. इससे केदला व घाटो से हजारीबाग जानेवाले यात्री, छात्र व छात्राओं को काफी परेशानी हुई. बस मालिक रमेश्वर यादव के पोता विशाल यादव पर चालक व खलासी चंदन राम ने मारपीट का आरोप लगाया है. इनलोगों ने आरोप लगाया है कि घाटो व केदला के चालक के साथ हमेशा मारपीट की जाती है.
इस पर रोक लगाने की मांग की गयी थी, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. चालकों ने कहा कि उचित पहल नहीं करने तक हड़ताल जारी रहेगी. लइयो के ग्रामीण मदन महतो सहित अन्य लोगों ने कहा कि चालक के साथ मालिकों द्वारा गलत व्यवहार किया गया है. मामले का समाधान नहीं होने पर मालिक की बस को केदला व घाटो में नहीं चलने दिया जायेगा.
वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस को दिया आवेदन: चालकों व खलासी ने वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस को आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि बस मालिक रामेश्वर यादव के पोता चालक के साथ मारपीट करता है. अभद्र शब्द का प्रयोग करता है. मालिक को ओपी में बुला कर मामले का समाधान करना चाहिए.