रामगढ़ : कोयला तस्करी के आरोपी को जेल

रामगढ़ : पुलिस ने कोयला तस्करी के आरोप में शुक्रवार को टाटा निवासी मार्केंडय श्रीवास्तव को जेल भेज दिया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को रामगढ़-रांची फोरलेन मार्ग स्थित चुटूपालू घाटी में अवैध रूप से कोयला लेकर जा रहे पिकअप वैन (जेएच05-1423) को जब्त किया था. पुलिस ने मार्केंडय श्रीवास्तव को गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2018 12:18 AM
रामगढ़ : पुलिस ने कोयला तस्करी के आरोप में शुक्रवार को टाटा निवासी मार्केंडय श्रीवास्तव को जेल भेज दिया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को रामगढ़-रांची फोरलेन मार्ग स्थित चुटूपालू घाटी में अवैध रूप से कोयला लेकर जा रहे पिकअप वैन (जेएच05-1423) को जब्त किया था.
पुलिस ने मार्केंडय श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया. पिकअप वैन पर लगभग दो टन पोड़ा कोयला लदा हुआ है.
आरोपी मार्केंडय श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि कुजू क्षेत्र में पोड़ा कोयला पिकअप वैन पर लादा गया था. इसे टाटा ले जाने की योजना थी. इस संबंध में रामगढ़ थाना में कोयला तस्करी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version