पटेलनगर में बंद आवास से तीन लाख की चोरी

80 हजार नकद सहित करीब सवा दो लाख रुपये मूल्य के आभूषण की चोरी दो दिन पूर्व भाई के निधन पर गांव गये थे परिजन भुरकुंडा : पटेल नगर गायत्री मंदिर कॉलोनी स्थित रामजीवन प्रसाद के बंद आवास से करीब तीन लाख की चोरी हो गयी है. चोरों ने उनके घर के चार आलमीरा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 8:26 AM
80 हजार नकद सहित करीब सवा दो लाख रुपये मूल्य के आभूषण की चोरी
दो दिन पूर्व भाई के निधन पर गांव गये थे परिजन
भुरकुंडा : पटेल नगर गायत्री मंदिर कॉलोनी स्थित रामजीवन प्रसाद के बंद आवास से करीब तीन लाख की चोरी हो गयी है. चोरों ने उनके घर के चार आलमीरा को तोड़ कर 80 हजार नकद सहित करीब सवा दो लाख रुपये मूल्य के आभूषण की चोरी कर ली. भुक्तभोगी रामजीवन प्रसाद ने बताया कि दो दिन पूर्व भाई के निधन पर हमलोग गांव गये हुए थे. मंगलवार की देर शाम लौट कर जब घर पहुंचे, तो घर के सामान अस्त-व्यस्त थे. चोरी की सूचना उन्होंने तत्काल भुरकुंडा पुलिस को दी. सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी. इधर, इस घटना से लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में महीनों से चोरी की घटनाएं हो रही हैं. पुलिस इस पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल रही है.

Next Article

Exit mobile version