डैम में कूद कर युवती ने की आत्महत्या की कोशिश
पतरातू : रांची कांके निवासी एक युवती ने शुक्रवार को पीटीपीएस डैम में कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की.सर्किट हाउस के समीप डैम में छलांग लगाने के दौरान नाविकों की नजर उस पर पड़ी. नाविकों ने उसे पानी से निकाला. युवती के परिजनों व स्थानीय पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने […]
पतरातू : रांची कांके निवासी एक युवती ने शुक्रवार को पीटीपीएस डैम में कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की.सर्किट हाउस के समीप डैम में छलांग लगाने के दौरान नाविकों की नजर उस पर पड़ी. नाविकों ने उसे पानी से निकाला. युवती के परिजनों व स्थानीय पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया. इस दौरान चर्चा में बात आयी कि उसने कूदने से पहले जहर भी खा लिया था. पुलिस ने उसे पतरातू प्रखंड अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.
हालांकि यहां से जाने के दौरान लड़की ने जहर खाने की बात से इंकार कर दिया. बताया जाता है कि रांची ले जाने के दौरान उसके परिजन रास्ते में ही उसे उतार कर अपने साथ लेते गये. युवती पीटीपीएस में अपने बहनोई के घर आयी हुई थी. लड़की द्वारा आत्महत्या के प्रयास का कारण पता नहीं चल सका है. हालांकि लोग मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़ कर देख रहे हैं.