किसानों के लिए पथ वरदान साबित होगा : चंद्रप्रकाश चौधरी
रामगढ़ : फोरलेन एनएच-33 गंडके मोड़ से मारंगमरचा पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूती करण का शिलान्यास किया गया. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि पथ का शिलान्यास किया. मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए जिस पथ का शिलान्यास किया जा रहा है. यह पथ दुलमी प्रखंड के […]
रामगढ़ : फोरलेन एनएच-33 गंडके मोड़ से मारंगमरचा पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूती करण का शिलान्यास किया गया. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि पथ का शिलान्यास किया. मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए जिस पथ का शिलान्यास किया जा रहा है.
यह पथ दुलमी प्रखंड के लाइफ लाइन बनेगी. आनेवाले दिनों में यह पथ मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि दुलमी प्रखंड के सात पंचायत सहित 50 गांव के किसानों के लिए वरदान साबित होगा. व्यवसाय में विकास में गति आयेगी. उन्होंने कहा कि दुलमी प्रखंड राज्य व देश में बना चुका है. शिक्षा में भी यह अव्वल बनेगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 के अंत व मार्च 2019 तक सभी घरों में नल से पानी पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिला में विकास की योजनाएं एक-एक कर धरातल पर उतर रही है. विकास को लेकर यहां के जनता व लोगों में सकारात्मक सोच है.
जनता का लगातार सहयोग मिल रहा है. आनेवाले दिनों में रामगढ़ राज्य ही नहीं देश स्तर पर विकास का कीर्तिमान बनायेगा. उन्होंने कहा कि 60 करोड़ की लागत से पथ का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने सड़क निर्माण में आम ग्रामीणों से सहयोग की अपील की.
साथ ही पथ विभाग के अधिकारियों से कहा कि सड़क का निर्माण उच्च गुणवत्ता से करें, ताकि सही लाभ आम ग्रामीणों को मिले. सभा को जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, जिला सचिव मनोज कुमार महतो, जिप सदस्य गोपाल चौधरी, कपिल मुंडा, कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा आदि ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम का संचालन नीरज मंडल ने किया. मौके पर चिंतामणी पटेल, सुरेंद्र करमाली, हरिवंश महतो, शैलेश चौधरी, रिझू महतो, शिवनारायण महतो, अनुजन तिवारी, भुनेश्वर महतो, बबलू विश्वकर्मा, संतोष महतो, राजकिशोर महतो, प्रकाश महली, बालकृष्ण ओहदार, गजेंद्र चौधरी, बैजनाथ महतो, ब्रजनंदन महतो, दिनेश महतो, कौलेश्वर महतो, शीतल प्रसाद, सुरेश महतो, चुरामन महतो, संतोष निराला, चेतलाल महतो सहित पथ निर्माण विभाग के अभियंता व काफी संख्या में आजसू पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.
गंडके मोड़ से मंत्री ने बुलेट की सवारी की : पथ के शिलान्यास के उपरांत स्थानीय विधायक सह मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने बुलेट मोटरसाइकिल से पथ के निर्माण के अंतिम स्थल मारंगमरचा तक की सवारी की. इस दौरान मंत्री का स्वागत ग्रामीणों ने कई स्थानों पर किया गया. इस दौरान मोटरसाइकिल जुलूस की शक्ल में पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक निर्माणाधीन पथ का भ्रमण किया.