हाइवा और कार में टक्कर, चार घायल

पतरातू : पतरातू थाना अंतर्गत रांची पतरातू मुख्य मार्ग पर खैरा मांझी द्वार के समीप सोमवार की सुबह हाइवा व कार की जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें कार में सवार चार लोग घायल हो गये. वहीं कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया जाता है कि बड़कागांव थाना अंतर्गत सीवाडीह निवासी जयप्रकाश मेहता (पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2018 4:00 AM
पतरातू : पतरातू थाना अंतर्गत रांची पतरातू मुख्य मार्ग पर खैरा मांझी द्वार के समीप सोमवार की सुबह हाइवा व कार की जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें कार में सवार चार लोग घायल हो गये. वहीं कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.
बताया जाता है कि बड़कागांव थाना अंतर्गत सीवाडीह निवासी जयप्रकाश मेहता (पिता रामेश्वर महतो), पिपराडीह निवासी प्रकाश प्रजापति, (पिता रूपलाल प्रजापति), अमृत प्रजापति (पिता सुरेश प्रजापति) व भोला प्रजापति (पिता कैलाश प्रजापति) कार (जेएच 02एक्यू 8699) से रांची हटिया स्टेशन से अपने गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में खैरा मांझी द्वार के समीप पतरातू मेन रोड की ओर से आ रहे हाइवा जेएच 02एई 3539 से जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें कार सवार सभी लोग घायल हो गये.
सूचना मिलने पर पतरातू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पतरातू सीएचसी पहुंचाया. जहां पर सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद जयप्रकाश मेहता, अमृत प्रजापति व भोला प्रजापति को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं हाइवा चालक मौके से फरार हो गया.
पतरातू क्षेत्र में आये दिन हो रहे दुर्घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में खौफ व्याप्त है. पतरातू रांची मार्ग पर तेज रफ्तार से गाड़ियों के चलने के कारण लोग पैदल चलने पर भी डरते है.
उक्त सड़कों पर बाइक, ट्रर्बो, हाइवा, ट्रैक्टर, बस आदि सभी गाड़ियां तेज रफ्तार से चलती है. जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं घटती है. क्षेत्र के सुदामा प्रसाद, वकील शर्मा, अशोक पाठक, रवि दत्ता, मनोज राम, केदार यादव, पप्पू सिंह, कृष्णा सिंह, संजय वर्णवाल, मदन शाह, चिरंजीत कुमार, सन्नी यादव, प्रतीक कुमार आदि ने प्रशासन से गाड़ियों के रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version