5000 लीटर शराब नष्ट किया
रामगढ़. शहर में अवैध देसी शराब के कारोबार को बंद करने के लिए मंगलवार को प्रशिक्षु डीएसपी किशोर कुमार रजक और रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार एवं पुलिस बल के नेतृत्व में रामगढ़ के दामोदर नद के किनारे व रामगढ़ थाना क्षेत्र के गढ़बांध,परसतोया में शराब के लगभग 1200 हंडियों को नष्ट किया […]
रामगढ़. शहर में अवैध देसी शराब के कारोबार को बंद करने के लिए मंगलवार को प्रशिक्षु डीएसपी किशोर कुमार रजक और रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार एवं पुलिस बल के नेतृत्व में रामगढ़ के दामोदर नद के किनारे व रामगढ़ थाना क्षेत्र के गढ़बांध,परसतोया में शराब के लगभग 1200 हंडियों को नष्ट किया गया. जानकारी के अनुसार, लगभग चार क्विंटल महुआ को नष्ट किया गया है. लगभग 5000 लीटर शराब को नष्ट कर दिया गया. 32 चूल्हों एव सैकड़ों प्लास्टिक के जार को तोड़ा गया. पुलिस ने 12 बड़े बर्तनों को जब्त भी किया है. जंगल क्षेत्र होने के कारण शराब बनाने वाले सभी भागने में सफल रहे. पुलिस ने अज्ञात लोगों पर रामगढ़ थाने में मामला दर्ज कर लिया है.
वारंटी को जेल : गोला. गोला पुलिस ने सोमवार रात कोरांबे निवासी तुलसी प्रजापति को ओरमांझी से गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. थाना प्रभारी अर्जुन कुमार मिश्रा ने बताया कि उस पर वर्ष 2013 में मारपीट का मामला दर्ज था. वह पांच वर्षों से फरार था. कोर्ट ने कुर्की जब्ती का आदेश भी दिया था.