18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजरप्पा महोत्सव : संगीत पर झूमेंगे लोग, कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों का निरीक्षण

500-600 पुलिस बल के जवान को मंगाया जायेगा रजरप्पा : दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण पर है. बुधवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी, डीडीसी सुनील कुमार, एसडीओ अनंत कुमार ने कार्यक्रम स्थल रजरप्पा प्रोजेक्ट के कॉलोनी स्टेडियम पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने ब्रांड कल्चर के मैनेजर प्रिय रंजन को कई दिशा […]

500-600 पुलिस बल के जवान को मंगाया जायेगा
रजरप्पा : दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण पर है. बुधवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी, डीडीसी सुनील कुमार, एसडीओ अनंत कुमार ने कार्यक्रम स्थल रजरप्पा प्रोजेक्ट के कॉलोनी स्टेडियम पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने ब्रांड कल्चर के मैनेजर प्रिय रंजन को कई दिशा – निर्देश दिये.
उन्होंने कहा कि महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त 500-600 पुलिस बल के जवान को मंगाया जायेगा. कार्यक्रम में पार्श्व गायक उदित नारायण, अलका यागनिक व हास्य कलाकार सुनील पाल आकर्षण के केंद्र होंगे. मौके पर डीएसपी विरेंद्र चौधरी, एसडीपीओ आरपी किशोर, डीआरडीए निदेशक ज्योत्सना सिंह, एलआरडीसी गोरांग महतो, डीपीआरओ सुरेंद्र कुमार, बीडीओ नूतन कुमारी, सीओ कुंवर सिंह पहान, गोला बीडीओ श्रीमान मरांडी मौजूद थे.
सेल्फी बॉक्स होगा आकर्षण का केंद्र : महोत्सव के दौरान कार्यक्रम स्थल पर पहली बार सेल्फी बॉक्स बनाया जायेगा, जो यहां के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. उपायुक्त ने बताया कि इस बॉक्स को आकर्षक लाइटिंग व रजरप्पा महोत्सव के थीम से सजाया जायेगा. यहां पहुंचने वाले लोग बॉक्स में मंदिर के प्रारूप के साथ सेल्फी ले सकेंगे.
करोड़ों रुपये की योजनाओं का होगा शिलान्यास : महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा यहां करोड़ों रुपये विकास योजनाओं की शिलान्यास व उद्घाटन किया जायेगा. उपायुक्त ने बताया कि करोड़ों की लागत से 50-60 योजनाओं का शिलान्यास महोत्सव में होगा. महोत्सव में समृद्ध सखी मंडल द्वारा दो स्टॉल लगाये जायेंगे.
मंदिर परिसर से हटाया गया अतिक्रमण : कार्यक्रम स्थल में निरीक्षण के पश्चात अधिकारियों का दल रजरप्पा मंदिर पहुंचा. इस दौरान यहां कई दुकानों को अतिक्रमण से हटाया गया. अधिकारियों ने मंदिर न्यास समिति के सदस्यों व स्थानीय दुकानदारों से भी बातचीत कर महोत्सव की सफलता को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये.
गीत और संगीत का मजा लें : उदित
रजरप्पा महोत्सव को लेकर उपायुक्त ने बुधवार को सोशल मीडिया में वीडियो जारी किया है. इसमें बॉलीवुड गायक पद्मविभूषण उदित नारायण ने कहा है कि वह 24 फरवरी को झारखंड के रजरप्पा महोत्सव में आ रहे हैं. आप सब लोग गीत व संगीत का मजा लें. हास्य कलाकार सुनील पॉल ने कॉमेडियन अंदाज में कहा है कि सुनील पॉल उर्फ रतन नूरा और 24 फरवरी को मिलते हैं रजरप्पा महोत्सव में.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें