profilePicture

शव नहीं उठने पर लोगों ने किया रोड जाम

सीनियर डीएमइ का किया घेराव, जन दबाव में 22 घंटे बाद उठाया गया शव पतरातू : केंद्रीय विद्यालय, पतरातू के समीप डीजल शेड जाने वाली सड़क के किनारे पड़े अज्ञात शव को सूचना के बावजूद नहीं उठाने पर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. विरोध में लोगों ने स्थानीय सड़क को जाम कर दिया. जीआरपी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2018 4:48 AM
सीनियर डीएमइ का किया घेराव, जन दबाव में 22 घंटे बाद उठाया गया शव
पतरातू : केंद्रीय विद्यालय, पतरातू के समीप डीजल शेड जाने वाली सड़क के किनारे पड़े अज्ञात शव को सूचना के बावजूद नहीं उठाने पर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. विरोध में लोगों ने स्थानीय सड़क को जाम कर दिया. जीआरपी के विरोध में नारेबाजी की. इसी दौरान सुबह करीब साढ़े आठ बजे वहां से गुजर रहे सीनियर डीएमइ को भी लोगों ने उनके वाहन के साथ घेर लिया. शव को हटवाने की मांग करने लगे. लोगों ने कहा कि सड़क किनारे शव पड़े होने की सूचना मंगलवार की दोपहर जीआरपी बरकाकाना व आरपीएफ पतरातू को दी गयी थी.
बावजूद इसके शव उठाने की कोई प्रक्रिया नहीं हुई. सुबह मॉर्निंग वाक में निकले लोगों ने शव को वहीं पड़े देखा, तो भड़क गये. लोगों ने कहा कि यह जीआरपी व आरपीएफ की संवेदनहीनता है. सड़क जाम कर रहे लोगों को अधिकारियों ने शव हटवाने का आश्वासन देकर शांत कराया. करीब साढ़े बजे पतरातू थाना के एएसआइ घनश्याम गोप व साढ़े दस बजे जीआरपी बरकाकाना प्रभारी सूर्यदेव सिंह, एएसअरइ हरेंद्र कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. इसके बाद बरकाकाना जीआरपी शव को कब्जे में लेकर रवाना हो गयी. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी.
18 किमी दूर है जीआरपी थाना: लोगों ने कहा कि डीजल शेड आवासीय क्षेत्र जीआरपी बरकाकाना थाने के अंतर्गत आता है. हर छोटी-बड़ी घटनाओं की त्वरित जानकारी देने के बाद भी जीआरपी सक्रियता नहीं दिखाती है. उसकी लेट-लतीफी का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है. सूचना पर पतरातू पुलिस व आरपीएफ तो पहुंच जाती है, किंतु उनका इलाका नहीं होने के कारण वे कुछ नहीं कर पाती है. जीआरपी बरकाकाना थाने की दूरी करीब 18 किमी है. ऐसे में लोगों को परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version