रजरप्पा: पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी शुक्रवार को रजरप्पा महोत्सव कार्यक्रम स्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया. मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि क्षेत्र व राज्य के लोगों को दो दिवसीय महोत्सव का शांतिपूर्वक ढंग से आनंद लेना चाहिए. महोत्सव के आयोजन से रजरप्पा को ख्याति मिल रही है.
इससे रजरप्पा की पूरे विश्व में अलग छवि बन रही है. मौके पर जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, जिला सचिव मनोज महतो, हाजी रफीक अनवर, नुरुल्लाह अंसारी, चंद्रशेखर महतो, प्रबोध चटर्जी, रामकिशुन मुंडा, मुकेश सिन्हा, धनेश्वर महतो, रमेश दांगी, डी साहू मौजूद थे.
चार से पांच हजार कुर्सियां बैठने के लिए होंगी
महोत्सव में चार से पांच हजार कुर्सियां बैठने के लिए हैं. वीवीआइपी, वीआइपी, जनप्रतिनिधि के अलावा दिव्यांग व महिलाओं के बैठने की व्यवस्था की गयी है.
पास नहीं मिलने से जनप्रतिनिधियों में रोष
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को प्रशासन ने एक – एक पास दिया है. इससे जनप्रतिनिधियों में रोष है. इनका कहना है कि एक पास मिलने से घर के बाकी परिवार कार्यक्रम कैसे देखेंगे. उधर, मीडियाकर्मियों को भी फैमिली पास नहीं दिया गया है. उपायुक्त ने फैमिली पास देने की घोषणा की थी.