केदला : सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना में कार्यरत सीसीएलकर्मी जीवन मांझी की पुत्री अजंती कुमारी (20 वर्ष) ने अपने पिता पर मारपीट का आरोप लगाया है. अजंती कुछ दिन से केदला झारखंड 15 नंबर स्थित डैम कॉलोनी में रह रही है. वह अपने पिता व सौतेली मां के व्यवहार से काफी परेशान है. उसके […]
केदला : सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना में कार्यरत सीसीएलकर्मी जीवन मांझी की पुत्री अजंती कुमारी (20 वर्ष) ने अपने पिता पर मारपीट का आरोप लगाया है. अजंती कुछ दिन से केदला झारखंड 15 नंबर स्थित डैम कॉलोनी में रह रही है. वह अपने पिता व सौतेली मां के व्यवहार से काफी परेशान है. उसके पिता अपने साथ नहीं रहने देते हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
वह दिन में अधर-उधर रह कर समय व्यतीत करती है आैर रात में क्वार्टर की छत पर रहती है. उसने शुक्रवार को आपबीती बताते हुए कहा कि बचपन में मां भदरी देवी की मौत हो गयी थी. किसी तरह केदला तीन नंबर स्थित आदर्श सह उच्च विद्यालय से पढ़ाई की. काफी मेहनत कर मैट्रिक पास की. इसके बाद उसकी चार वर्ष से पढ़ाई बंद है. परिजन आगे की पढ़ाई करने नहीं दे रहे हैं. पिता ने उसके साथ कई बार मारपीट की आैर जान से मारने की धमकी भी दी. उसका खाना-पीना भी मुश्किल हो गया है. इस संबंध में अजंती के पिता जीवन मांझी से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो पायी.
हक दिलाने के लिए मैनेजर से लगायी गुहार: अजंती ने झारखंड परियोजना के मैनेजर रामेश्वर मुंडा से अपने जीवन की कहानी बतायी आैर पिता से हक दिलाने की बात कही. रामेश्वर मुंडा ने पिता जीवन मांझी से इस मुद्दे पर बात कर मामला सुलझाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि यदि पिता इस मामले को गंभीरता से नहीं लेंगे, तो हक दिलाने के लिए सीसीएल द्वारा उचित कदम उठाया जायेगा.
अजंती ने दिया ओपी में आवेदन: अजंती ने मारपीट सहित अन्य समस्याओं को लेकर ओपी पुलिस को आवेदन दिया है. ओपी प्रभारी राधेश्याम राम ने कहा कि मामले की जांच कर परिजनों पर उचित कार्रवाई की जायेगी.