संचालिका की चाकू घोंप कर की हत्या

मांडू : मांडू स्थित डीआरएस टेक्निकल शिक्षण संस्थान में नामांकन कराने के बहाने पहुंचे तीन अपराधियों ने संस्थान संचालिका फूल कुमारी की निर्मम हत्या दिन दहाड़े गला दबाकर व पेट में चाकू घोंपकर कर दी. घटना सोमवार 12 बजे की है. जानकारी के अनुसार अपाची पर सवार तीनों अपराधी पहले शिक्षण संस्थान के मुख्य द्वार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 3:32 AM

मांडू : मांडू स्थित डीआरएस टेक्निकल शिक्षण संस्थान में नामांकन कराने के बहाने पहुंचे तीन अपराधियों ने संस्थान संचालिका फूल कुमारी की निर्मम हत्या दिन दहाड़े गला दबाकर व पेट में चाकू घोंपकर कर दी. घटना सोमवार 12 बजे की है.

जानकारी के अनुसार अपाची पर सवार तीनों अपराधी पहले शिक्षण संस्थान के मुख्य द्वार के समीप पहुंचकर गेट से शिक्षक कुजू कोलियरी निवासी रामदीप सिंह से नामांकन संबंधी चर्चा की. जिसके बाद रामदीप सिंह द्वारा इस संबंध में संचालिका से मिलने की बात कहे जाने के बाद वे तीनों अपराधी संचालिका के कार्यालय पहुंचे जहां पीछे से शिक्षक भी पहुंच गया. इस बीच अपराधियों द्वारा नामांकन संबंधी चर्चा किये जाने के साथ एक अपराधी द्वारा अचानक कार्यालय का शटर गिरा दिया गया.
साथ ही अपराधियों द्वारा शिक्षक को अपने कब्जे में लेते हुए शोर नहीं मचाने की धमकी देते हुए बाथरूम में बंद कर दिया गया. इसके बाद अपराधियों ने संचालिका फूल कुमारी का गला दबाकर व पेट में चाकू घोंप कर कर हत्या कर दी. इससे पूर्व फूल कुमारी के डीआरएस संचालक राजू साव की भी हत्या की जा चुकी है. जिसकी हत्या के आरोप में अब भी दो लोग जेल में बंद है.
जबकि पत्नी सह मृतिका बेल पर जेल से रिहा हुई थी. घटना स्थल पर एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी, प्रशिक्षु एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, इंस्पेक्टर सुरेश मिंज, कुजू ओपी प्रभारी संजय कुमार, घाटो ओपी प्रभारी राधेश्याम राम, सअनि एसएन यादव, एमएस हुसैन समेत कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचे थे. पुलिस पदाधिकारियों द्वारा रामगढ़ से फोरेंसिक टीम व हजारीबाग खोजी कुत्ता मंगाया गया था. समाचार लिखे जाने पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी.

Next Article

Exit mobile version