रामगढ़ : सदर अस्पताल रामगढ़ में सोमवार को एक बुजुर्ग दंपती ने दिन के लगभग साढ़े चार बजे एक जहर खायी युवती को इलाज के लिए भर्ती कराया. पूछे जाने पर बुजुर्ग दंपती शुरू में इधर-उधर की बात कर रहे थे. बाद में चिकित्सकों द्वारा कड़ा रुख अपनाये जाने पर बुजुर्ग एचइसी के पूर्व कर्मचरी व धुर्वा निवासी जगदीश प्रसाद ने बताया कि लड़की उनके पुत्र रणधीर कुमार जो कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर है की प्रेमिका है. बाद में उन्होंने व युवती ने सारी बातों को बताया.
Advertisement
युवती कमर में रखे हुई थी चाकू
रामगढ़ : सदर अस्पताल रामगढ़ में सोमवार को एक बुजुर्ग दंपती ने दिन के लगभग साढ़े चार बजे एक जहर खायी युवती को इलाज के लिए भर्ती कराया. पूछे जाने पर बुजुर्ग दंपती शुरू में इधर-उधर की बात कर रहे थे. बाद में चिकित्सकों द्वारा कड़ा रुख अपनाये जाने पर बुजुर्ग एचइसी के पूर्व कर्मचरी […]
बिहार के नवादा जिला के रजौली निवासी युवती फूलवंती कुमारी ने बताया कि वह अपने प्रेमी रणधीर कुमार जो की उसके चचेरी बहन का देवर है के साथ प्रेम संबंध हो गया. उसने अपने प्रेमी पर शारीरिक शोषण का भी आरोप लगाया. उसने कहा कि प्रेमी द्वारा शादी के लिए टाल-मटोल किये जाने पर वह प्रेमी के घर धुर्वा पहुंच गयी. यहां प्रेमी के माता सावित्री देवी व पिता जगदीश प्रसाद द्वारा उसके साथ उचित व्यवहार नहीं किया गया.
साथ ही प्रेमी की शादी शुदा बहन बेबी देवी द्वारा उसकी काफी अधिक पिटायी की गयी. जिससे उसे काफी चोटें भी आयी है. आज दिन में प्रेमी के पिता जगदीश प्रसाद व माता सावित्री देवी द्वारा जबरन उसे एक वाहन से रजौली ले जाया जा रहा था. उसका मोबाइल भी इनलोगों ने छीन लिया था. रामगढ़ घाटी में पहुंचने पर युवती फूलवंती देवी ने अपने साथ लाये कीटनाशक को खा लिया. इजाल के क्रम में चिकित्सकों ने युवती के कमर से एक चाकू भी पाया. हालत गंभीर होते देख बुजुर्ग दंपती द्वारा उसे सदर अस्प्ताल इलाज के लिए लाया गया. इलाज के क्रम में युवती की स्थित गंभीर होते देख उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement