जेजेएमपी का उग्रवादी गिरफ्तार, कट्टा जब्त

बड़कागांव/उरीमारी : बड़कागांव-टंडवा पथ के सिकरी राजाबागी के पास लेवी वसूलने पहुंचे उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सहयोगी विनोद भुइयां (पिता-फूलचंद भुइयां) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को उसे पुलिस ने जेल भेज दिया. वह सिकरी गांव का रहनेवाला है. एसडीपीओ कृष्ण कुमार महतो ने बड़कागांव थाना में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2018 3:54 AM

बड़कागांव/उरीमारी : बड़कागांव-टंडवा पथ के सिकरी राजाबागी के पास लेवी वसूलने पहुंचे उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सहयोगी विनोद भुइयां (पिता-फूलचंद भुइयां) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को उसे पुलिस ने जेल भेज दिया. वह सिकरी गांव का रहनेवाला है.

एसडीपीओ कृष्ण कुमार महतो ने बड़कागांव थाना में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि विनोद भुइयां जेजेएमपी के सरगना अनिल भुइयां का सहयोगी है. वह अनिल की टीम को खाना खिलाने से लेकर क्षेत्र की गतिविधियों की जिम्मेवारी संभालता था और लेवी वसूलने का काम करता था. जेजेएमपी से संलिप्तता होने की सूचना पर छह माह पूर्व उसे पुलिस ने चेतावनी देते हुए छोड़ दिया था, लेकिन वह अनिल को सहयोग करता रहा.
छह मार्च को विनोद भुइयां राजा बागी स्थित एक ठेकेदार से लेवी की राशि वसूलने पहुंचा था, जहां पुलिस ने उसे देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. छापामारी में एसएसबी के कमांडेड टीके हंस, उरीमारी थाना प्रभारी परमानंद मेहरा, केरेडारी थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह, बड़कागांव एसआइ महेंद्र राम, एसएसबी इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह, सब-इंस्पेक्टर हिमांशु शेखर एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version