भुरकुंडा के चार केंद्रों पर बिना कैमरे की निगरानी में परीक्षा
लेज में लगा है सीसीटीवी दो दिन परीक्षा बीत जाने पर सर्वे करने पहुंचे विशेषज्ञ भुरकुंडा : सरकार के आदेश के बावजूद भुरकुंडा के चार केंद्रों में मैट्रिक की परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में नहीं ली जा रही है. हाइस्कूल भुरकुंडा, हाइस्कूल सौंदा डी, पावन क्रूस स्कूल, कैथोलिक आश्रम स्कूल में कैमरा नहीं लगा […]
लेज में लगा है सीसीटीवी
दो दिन परीक्षा बीत जाने पर सर्वे करने पहुंचे विशेषज्ञ
भुरकुंडा : सरकार के आदेश के बावजूद भुरकुंडा के चार केंद्रों में मैट्रिक की परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में नहीं ली जा रही है. हाइस्कूल भुरकुंडा, हाइस्कूल सौंदा डी, पावन क्रूस स्कूल, कैथोलिक आश्रम स्कूल में कैमरा नहीं लगा है. मात्र दो परीक्षा केंद्र व जेएम कॉलेज व जुबिली कॉलेज में सीसीटीवी की नजर में परीक्षा हो रही है.
जैक ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने के लिए प्रत्येक जिले को 10-10 लाख रुपये आवंटित किया था. अब तक मैट्रिक में दो विषयों की परीक्षा हो चुकी है. परीक्षा 25 मार्च तक चलेगी. सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार को सीसीटीवी लगाने के लिए टीम सर्वे करने पहुंची थी. उम्मीद है कि जल्द ही सीसीटीवी लगा दिया जायेगा.
दूसरे दिन परीक्षा में शामिल हुए 2844 परीक्षार्थी
मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन हिंदी ए व बी विषय की परीक्षा हुई. इसमें छह केंद्रों पर 2867 में से 2844 परीक्षार्थी शामिल हुए. 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. भुरकुंडा हाइस्कूल में केकेसी हाइ स्कूल के 206, हाइस्कूल सौंदा डी में हाइ स्कूल नयानगर घुटूवा व रेल श्रमिक हाइस्कूल पतरातू के 339 में से 337, पावन क्रूस भुरकुंडा में छोटानागपुर हाइ स्कूल बोंगाबार के 605 में से 597, कैथोलिक आश्रम भुरकुंडा में जनता उच्च विद्यालय होन्हे के 504 में 498, जेएम कॉलेज में हाइस्कूल चुंबा व हाइ स्कूल डाड़ीडीह के 710 में से 700, जुबिली कॉलेज में शिशु विद्या मंदिर पतरातू व हाइस्कूल छत्तरमांडू के 503 में से 500 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
कैमरा लगाने की चल रही प्रक्रिया : एसडीओ
भुरकुंडा .मैट्रिक के परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के मामले पर रामगढ़ एसडीओ अनंत कुमार ने कहा कि जिले के कई केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है. शेष में भी कैमरा लगाने की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही सभी केंद्र सीसीटीवी कैमरा से लैस होंगे. उन्होंने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए हर मुमकिन तैयारी की गयी है. इधर, इस मामले पर डीइओ रतन कुमार को मोबाइल पर फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.